जब KBC पर छिड़ा इंदौरी पोहे का जिक्र, बिग बी ने तुरंत कर दी डिमांड, नींबू के लिए स्पेशली दी एडवाइस

Indori Poha: मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में जब इंदौरी पोहे का जिक्र छिड़ा तो हर कोई सिर्फ इसका ही जिक्र करने लगा. इतना ही नहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने खुद पोहा की डिमांड कर दी और उसमें नींबू डालने की अलग से एडवाइस भी दी.
indore_poha_kbc

KBC में इंदौरी पोहे की धूम

Indori Poha: TV के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक बार फिर इंदौर के पोहे की धूम देखने को मिली. शो की हॉट सीट पर इंदौर के रहने वाले आसिफ बैठे हुए थे. इस दौरान एक सवाल पर जब पोहे का जिक्र छिड़ा तो सिर्फ आसिफ और उनकी दोनों बच्चियां ही नहीं बल्कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. तुरंत उन्होंने स्टेज से ही पोहे की डिमांड कर दी. इतना ही नहीं उसमें स्पेशली आलू और नींबू की एडवाइस भी दी.

जब KBC पर छिड़ा इंदौरी पोहे का जिक्र…

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सामने हॉट सीट पर बैठे इंदौर के आसिफ से एक सवाल पूछ रहे थे. इस सवाल में डोसा, जलेबी और जैसे ही पोहे का जिक्र आया तो आसिफ ने इंदौरी पोहे के बारे में बोल दिया. शो में आसिफ के साथ उनकी दो बेटियां भी आई हैं. जब बिग बी ने उनकी बेटियों से इंदौरी पोहे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह वहां पर इंदौरी पोहे को बहुत मिस कर रही हैं.

स्टेज से की पोहे की डिमांड

यह सुन तुरंत अमिताभ बच्चन ने दोनों बच्चियों के लिए घर से पोहा बनवाकर भेजने की डिमांड कर दी. उसमें स्पेशली आलू और नींबू की डिमांड भी की. साथ ही कहा कि वह खुद भी घर जाकर अब पोहा ही खाने वाले हैं.

हॉट सीट पर इंदौर के आसिफ

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले रहने वाले आसिफ KBC की हॉट सीट पर बैठे. चंदन नगर, स्कीम 71 निवासी आसिफ पेशे से कंस्ट्रक्शन साइट पर लेबर का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन साइट पर बीम और कॉलम बनाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, सोनम-राज समेत 5 आरोपियों के नाम शामिल

आसिफ की 3 बेटियां हैं. उनके साथ दो बेटियां शो में भी उनके साथ आई हैं. बता दें कि आसिफ का एपिसोड 5 सितंबर को ऑन एयर हुआ.

ज़रूर पढ़ें