Vistaar News|फोटो गैलरी|आसमान हो जाएगा नारंगी! भारत में आज होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE नजारा
आसमान हो जाएगा नारंगी! भारत में आज होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE नजारा
Chandra Grahan 2025: 7-8 सितंबर 2025 की रात भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. 7 सितंबर रात 8:58 बजे से ग्रहण शुरू होगा और 8 सितंबर सुबह 2:25 बजे समाप्त होगा.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 07, 2025 11:15 AM IST
1 / 8
7-8 सितंबर 2025 की रात भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा.
2 / 8
इसे "ब्लड मून" भी कहा जाता है क्योंकि इस दौरान चंद्रमा लाल-नारंगी रंग का हो जाता है.
3 / 8
भारत में यह घटना हर जगह साफ आसमान होने पर आसानी से देखी जा सकेगी.
4 / 8
पूर्ण ग्रहण (ब्लड मून) का चरण रात 11:00 बजे से 12:22 बजे तक रहेगा.
5 / 8
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से यह साफ दिखाई देगा.
6 / 8
दुनिया की लगभग 85% आबादी को यह नजारा देखने का अवसर मिलेगा.
7 / 8
इस देखने का अगला मौका 2-3 मार्च 2026 को मिलेगा, यानी 177 दिन बाद.
8 / 8
चंद्रग्रहण पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के सीधी रेखा में आने पर होता है.