Big Boss 19 में धमाका, शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री, एलिमिनेशन पर चौंकाने वाला आया ट्विस्ट
बिग बॉस 19 में शहबाज़ बदेशा की एंट्री
BB19 Shehbaz Badesha: बिग बॉस 19 (Big Boss 19) में ट्विस्ट और ड्रामे का सिलसिला जारी है. शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) ने घर में कदम रखा है. शहबाज, जो पहले बिग बॉस 13 में फैमिली वीक के दौरान नजर आए थे, अपने मजेदार और बिंदास अंदाज के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. उनकी एंट्री ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है.
लाइव फीड बिग बॉस अपडेट की रिपोर्ट की मानें तो शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो गई है. शहबाज बदेशा की एंट्री से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि खुशी दुबे और मार्क विलियम कैलोवे (अंडरटेकर) भी वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल हो सकते हैं, लेकिन शहबाज की एंट्री होने जा रही है.
#Exclusive !! #ShehbaazBadesha entered in #BiggBoss19 House as Wild Card!! pic.twitter.com/6nEQRjJsnW
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 5, 2025
एलिमिनेशन पर बड़ा अपडेट
शो के प्रशंसकों के लिए एक और बड़ा अपडेट यह है कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे, नतालिया जेनोसजेक, अभिषेक बजाज, जीशान कादर और गौरव खन्ना शामिल हैं. पिछले हफ्ते भी कोई कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. मेकर्स का यह ट्विस्ट शो को और रोमांचक बना रहा है, क्योंकि शहबाज की एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 1: ‘कंजूरिंग 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ को पछाड़ा
क्या बदलेगा घर का समीकरण?
शहबाज बदेशा की एंट्री से घर में नए समीकरण बनने की संभावना है. शहबाज का मजाकिया अंदाज और सलमान खान के साथ उनका पुराना रिश्ता उन्हें घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट बना सकता है. फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि शहबाज घरवालों के बीच कैसे अपनी जगह बनाते हैं और क्या वे इस बार ट्रॉफी की रेस में आगे निकल पाएंगे.