सूर्यग्रहण से अलग होता है चंद्रग्रहण, जानें क्यों लाल हो जाता है चांद, दिखता है अनोखा नजारा

Lunar Eclipse 2025: चंद्रग्रहण की रात आसमान में एक अद्भुत खगोलीय नजारा लेकर आती है. जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा को ढक लेती है, तो चांद लाल रंग में चमकता है, जिसे 'ब्लड मून' कहते हैं. सूर्यग्रहण की तरह अंधेरा नहीं छाता, बल्कि रात का माहौल और तारों की चमक और साफ हो जाती है. चलिए जानते हैं चंद्रग्रहण के दौरान रात में क्या होता है ?

ज़रूर पढ़ें