दिल्ली का ऐसा मेट्रो स्टेशन, जहां ट्रेन से उतरकर ऑटो रिक्शा नहीं, घर-ऑफिस जाने के लिए लोग पकड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली
दिल्ली: शिव विहार मेट्रो स्टेशन से घर और ऑफिस जाने के लिए यात्री ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल कर रहे हैं
Viral News: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए मेट्रो लाइफलाइन है. एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए लोग मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. ये मेट्रो आपको घर-ऑफिस के नजदीक तक पहुंचा देती है. इसके बाद आप ऑटो या ई-रिक्शा लेकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाते हैं. शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर इन दिनों अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है, जहां मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो-ईरिक्शा की जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दे रहे हैं.
ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल कर रहे यात्री
दिल्ली समेत एनसीआर रीजन में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. इस बारिश की वजह कई इलाकों में जलभराव खबरें भी सामने आ रही हैं. दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में स्थित शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बाहर का नजारा भी कुछ इसी तरह है, जहां कई-कई फीट तक पानी भरा हुआ है. स्टेशन के बाहर ही सड़क दरियां बन गई हैं. मेट्रो उतरकर लोग घर और ऑफिस जाने के लिए ऑटो-ईरिक्शा नहीं बल्कि ट्रैक्टर और ट्रॉली का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आपदा को अवसर में बदला
शिव विहार, दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर आखिरी मेट्रो स्टेशन है. स्टेशन के बाहर गड्ढ़ों के कारण जगह-जगह पानी जाने के कारण आना-जाना मुश्किल हो गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने इसे आपदा से अवसर में बदल लिया है. पिकअप और ड्रॉप के लिए 10 रुपये वसूल रहे हैं. लोग जान जोखिम में डालकर कोई ट्रैक्टर के इंजन पर बैठकर तो कोई ट्रॉली में ठसाठस भरकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Metro के साइन बोर्ड पर ‘Exit’ बना ‘Exsit’, सोशल मीडिया पर PMRCL को लोग कर रहे ट्रोल
‘पैसे नहीं लेते, बस मदद कर रहे हैं’
वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहना है कि हम रोडी-बदरपुर में मलबा उठाने का काम करते हैं. कोई मदद मांगता है तो बैठा लेते हैं, पैसे नहीं लेते हैं. ये खबर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं.