CG News: चंद्रग्रहण से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने गौमाता को गुड़ रोटी खिलाई, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

CG News: चंद्रग्रहण से पहले गौ-माता को गुड़ और रोटी खिलाने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि इससे अशुभ प्रभाव कम होता है. सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे खुशहाली और सुख-समृद्धि भी आती है
Raipur: CM Vishnudev Sai fed jaggery and roti to a cow before the lunar eclipse at the Chief Minister's residence

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में चंद्रग्रहण से पहले गाय को गुड़ और रोटी खिलाई

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को चंद्रग्रहण शुरू होने से पहले गाय को गुड़ और रोटी खिलाई. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि गौ-सेवा से ही सच्ची शांति और ऊर्जा प्राप्त होती है. आज चन्द्रग्रहण से पूर्व मैंने सीएम हाउस में गौमाता को रोटी और गुड़ खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की.

अशुभ प्रभाव कम होता है

चंद्रग्रहण से पहले गौ-माता को गुड़ और रोटी खिलाने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि इससे अशुभ प्रभाव कम होता है. सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे खुशहाली और सुख-समृद्धि भी आती है.

3.28 घंटे रहेगा चंद्रग्रहण

चंद्रग्रहण, रविवार रात 9:28 बजे शुरू होगा और रात 1:27 बजे खत्म होगा. ग्रहण घंटे 28 मिट तक रहेगा. ये इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण है. सूतक दोपहर 12:58 बजे से ही लग चुका है. ये चंद्र ग्रहण भारत समेत विश्व के कई देशों में दिखाई देगा. ज्योतिष और खगोल विज्ञान दोनों दृष्टि से कहा जाए तो यह खास माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CG News: कर्मचारी से मारपीट के मामले पर केदार कश्यप की सफाई, बोले- बदनाम करने लगा रहे आरोप, कांग्रेस ने साधा निशाना

चंद्रमा लाल-नारंगी दिखाई देगा

7 और 8 सितंबर की रात भारत और दुनियाभर के कई देशों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. इसे ‘ब्लड मून’ भी कहा जाता है. इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लाल-नारंगी दिखाई देता है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों से इसे साफ देखा जा सकेगा. इसके बाद अगला मौका 2-3 मार्च 2026 को आएगा यानी 177 दिन बाद.

ज़रूर पढ़ें