दिल्ली में फुलेरा की पंचायत? CM Rekha Gupta की मीटिंग में पति की मौजूदगी पर AAP का तंज

CM Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता की एक आधिकारिक मीटिंग में उनके पति मनीष गुप्ता की मौजूदगी पर AAP ने तंज कसा है. AAP ने इसे 'फुलेरा की पंचायत' से जोड़कर तंज कसा है.
CM Rekha Gupta Meeting

सीएम रेखा गुप्ता की मीटिंग में दिखे उनके पति

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर हमला बोला है. आप के इस रुख का मुद्दा सीएम की एक आधिकारिक मीटिंग में पति मनीष गुप्ता की मौजूदगी. AAP ने इसे ‘फुलेरा की पंचायत’ से जोड़कर तंज कसा है, जिसका जिक्र मशहूर वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ से प्रेरित है. आखिर क्या है ये पूरा विवाद, और क्यों AAP ने इसे परिवारवाद और असंवैधानिक करार दिया?

AAP का रेखा गुप्ता पर तीखा हमला

7 सितंबर, रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक आधिकारिक मीटिंग की. इस मीटिंग की तस्वीरें जब उनके और CMO के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा हुईं, तो AAP को बैठे-बिठाए एक नया मुद्दा मिल गया. तस्वीरों में रेखा गुप्ता के बगल में उनके पति मनीष गुप्ता बैठे नजर आए, जिसे AAP ने तुरंत भुनाया. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे ‘फुलेरा की पंचायत’ करार दिया, जो वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ में रघुबीर यादव के ‘प्रधानपति’ किरदार से प्रेरित है, जो अपनी सरपंच पत्नी के काम में दखल देता है.

AAP ने परिवारवाद पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें शेयर करते हुए भाजपा से पांच सवाल पूछे:

  • परिवारवाद की आलोचना करने वाली भाजपा इसे क्या कहेगी?
  • क्या भाजपा के पास कोई भरोसेमंद कार्यकर्ता नहीं बचा?
  • मुख्यमंत्री अपने पति का दबदबा क्यों कायम करना चाहती हैं?
  • पति को सरकारी मीटिंग में शामिल करने की क्या वजह है?
  • क्या यह असंवैधानिक नहीं है?

AAP सांसद संजय सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा– ‘मोदी जी ने दिल्ली में दो मुख्यमंत्री बनाए हैं – रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री और उनके पति सुपर सीएम!’

दिल्ली में सियासी बवाल

AAP ने इस घटना को वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के फुलेरा गांव से जोड़कर दिल्ली की भाजपा सरकार को ‘फुलेरा की पंचायत’ करार दिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसे फुलेरा में महिला सरपंच के पति प्रधान की तरह काम करते थे, वैसे ही दिल्ली में रेखा गुप्ता के पति आधिकारिक मीटिंग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था का मजाक बताया. यह तंज न केवल सियासी बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया.

रेखा गुप्ता का जवाब अभी बाकी

इस विवाद पर अभी तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता या भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है. हालांकि, रेखा गुप्ता ने मीटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को शालीमार बाग में विकास कार्यों की प्रगति का नियमित आकलन करने और समयबद्ध रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. लेकिन AAP के तंज ने इस मीटिंग को सियासी रंग दे दिया.

यह विवाद दिल्ली की सियासत में एक नया मोड़ ला सकता है. AAP पहले भी रेखा गुप्ता की सरकार पर निशाना साध चुकी है, जैसे कि उनके सरकारी आवास के 60 लाख रुपये के रेनोवेशन पर सवाल उठाकर. अब पति की मीटिंग में मौजूदगी का मुद्दा उठाकर AAP ने भाजपा को परिवारवाद और असंवैधानिकता के आरोपों में घेरने की कोशिश की है.

ज़रूर पढ़ें