Rise and Fall: धनश्री और पवन सिंह नहीं, ये हैं शो के सबसे अमीर कंटेस्टेंट, जानिए नेटवर्थ
Rise And Fall Contestant Net Worth: 6 सितंबर, रविवार को नए रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' की शुरुआत हो गई है. इस शो में कीकू शारदा, धनश्री और अर्जुन बिजलानी जैसे कई बड़े एक्टर- एक्ट्रेस और यूट्यूबर्स शामिल हुए है. लेकिन क्या आप जानते है इस शो का सबसे अमीर कंटेस्टेंट कौन है?
अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' की शुरुआत हो गई है. ये शो अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगा. हम आपको उसमें आए सबसे अमीर कंटेस्टेंट की नेटवर्थ बता रहे हैं.
धनश्री वर्मा पेशे से एक डांस कोरियोग्राफर हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से डिवोर्स के बाद से धनश्री काफी चर्चा में बनी हुई थी. उन्होंने अब इस शो में हिस्सा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री की कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है.
टीवी के मशहूर एक्टर्स में से एक अर्जुन बिजलानी ने भी इस शो में हिस्सा लिया है. अर्जुन पहले नागिन, लाफ्टर शेफ जैसे कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे चुके हैं. इनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.
कुब्रा सैत बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्हें हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुब्रा के पास करीब 25 करोड़ की संपत्ति है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर स्टार पवन सिंह भी 'राइज एंड फॉल' में शामिल हुए हैं. अनगिनत भोजपुरी फिल्में और गानों से उन्होंने शोहरत के साथ साथ खूब दौलत भी बटोरी है. पवन सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपये है.
इंस्टाग्राम पर अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए फेमस यूट्यूबर आरुष भोला भी 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. यूट्यूबर ने अपने मजेदार कंटेंट से 12 से 15 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है.
कपिल शर्मा शो से पहचान बनाई बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' शो में हिस्सा लिया है. जानकारी के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है. इसके साथ वो शो के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं.
ये भी पढ़ें: https://vistaarnews.com/photo-gallery/entertainment-gallery/anay-banger-told-that-his-surgery-will-cost-50-lakh-rupees-and-promised-to-give-10-lakh-to-a-contestant/