Vistaar News|फोटो गैलरी|सिर्फ 99 रुपये में घर के हर कोने में मिलेगा इंटरनेट, Airtel ने शुरू की नई सुविधा
सिर्फ 99 रुपये में घर के हर कोने में मिलेगा इंटरनेट, Airtel ने शुरू की नई सुविधा
Airtel: घरों में वाई-फाई राउटर लगाने के बाद भी नेटवर्क सभी कमरों तक नहीं पहुंचता. बड़े घरों या डुप्लेक्स फ्लोर वाले घरों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 08, 2025 05:56 PM IST
1 / 8
घरों में वाई-फाई राउटर लगाने के बाद भी नेटवर्क सभी कमरों तक नहीं पहुंचता.
2 / 8
बड़े घरों या डुप्लेक्स फ्लोर वाले घरों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है.
3 / 8
इस समस्या के समाधान के लिए एयरटेल ने Coverage+ Wi-Fi Extender सर्विस लॉन्च की है.
4 / 8
यह सर्विस केवल 99 रुपये मासिक शुल्क पर उपलब्ध है. सर्विस के तहत ग्राहकों को वाई-फाई एक्सटेंडर दिया जाएगा.
5 / 8
यह एक्सटेंडर Mesh टेक्नोलॉजी पर आधारित है. Mesh टेक्नोलॉजी इंटरनेट को ज्यादा स्थिर और बेहतर क्वालिटी के साथ फैलाती है.
6 / 8
यह एक्सटेंडर 4000 स्क्वेयर फीट तक का कवरेज दे सकता है. इससे घर के अंदर ही नहीं, लॉन और गैरेज तक भी वाई-फाई मिलेगा.
7 / 8
सर्विस लेने के लिए ग्राहक के पास एयरटेल का एक्टिव वाई-फाई कनेक्शन होना जरूरी है. ग्राहक को एयरटेल थैंक्स ऐप से ऑर्डर करना होगा और 1,000 रुपये रिफंडेबल डिपॉजिट देना होगा.
8 / 8
जियो भी इसी तरह का Mesh-बेस्ड वाई-फाई एक्सटेंडर अपनी जियोफाइबर सर्विस के लिए उपलब्ध कराता है.