मौनी रॉय का देसी लुक, शानदार तस्वीरों पर फैंस हुए फिदा, देखिए Photos
जानी मानी एक्ट्रेस मौनी राय हमेशा ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए हैं जो दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं.
हाल ही में मौनी राय अपने काम को छोड़ कर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नेपाल पहुंची हैं.
मौनी राय ने सोशल मीडिया पर मंदिर की कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मौनी रॉय का ट्रेडिशनल लुक भी देखने को मिला.
मौनी राय फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखीं कि पशुपतिनाथ न सम्मान का मोह, न अपमान का भय.
आगे उन्होंने लिखा कि मैं यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं. ग्रेटफुल हूं, ब्लेस्ड महसूस कर रही हूं और थैंक्फुल भी हूं. मौनी ने फैन्स को बताया कि ये उनका चौथा ज्योतिर्लिंग दर्शन है.
फोटोज में एक्ट्रेस सिर पर दुपट्टा लेकर भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेते हुई भी दिखाई दी.
मौनी रॉय इन तस्वीरों में येलो कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके मांग में सिंदूर, माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला दिखाई दे रहा है.
वहीं फैंस उनकी पोस्ट पर अब सवाल उठा रहे रहे हैं. फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर सूरज कहां हैं.आप जहां भी जाती हैं,अकेले ही जाती हैं. बहुत कम सूरज के साथ वेकेशन पर जाती हैं.
पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के बागमती नदी के किनारे काठमांडू में स्थित है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.