MP IAS IPS Transfer: मध्य प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, आधी रात 30 आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
MP में 14 IAS और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
MP IAS IPS Transfer: एमपी में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. जहां राज्य सरकार ने आधी रात के बाद 14 आईएएस के तबादले कर दिए गए. इस फेरबदल में इंदौर, जबलपुर और कटनी जैसे जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं.
इसके अलावा 30 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. गृह विभाग से जारी इस आदेश में 13 जिलों के एसपी बदले हैं. इससे पहले सोमवार शाम को जारी आदेश में 20 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया था. इस सूची में 2 जिलों के एसपी बदले गए थे.
14 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
सरकार ने सोमवार (8 सितंबर) की देर रात प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है. रात में एमपी के 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, 5 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. इनमें इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा शामिल हैं.
- इसमें जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए.
- CPR सुदाम खड़े इंदौर संभाग आयुक्त
- आशीष सिंह को सिंहस्थ की जिम्मेदारी
- आशीष तिवारी, कटनी कलेक्टर
- राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर जबलपुर
- प्रीति यादव, आगर मालवा कलेक्टर
- जयति सिंह, बड़वानी कलेक्टर
मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट#MadhyaPradesh #MPNews #MPIPSTransfer #BreakingNews pic.twitter.com/5gJWwZ9yk6
— Vistaar News (@VistaarNews) September 8, 2025
30 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
वहीं IAS के अलावा 30 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. गृह विभाग से जारी इस आदेश में 13 जिलों के एसपी बदले हैं.
- रीवा – शैलेंद्र सिंह चौहान कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर को रीवा जिले का एसपी बनाया गया
- झाबुआ – शिवदयाल 14वीं बटालियन ग्वालियर को झाबुआ जिले का एसपी बनाया गया
- आलीराजपुर – रघुवंश कुमार सिंह 5वीं बटालियन मुरैना को आलीराजपुर जिले का SP बनाया गया.
- उमरिया – विजय भागवानी, एआईजी पीएचक्यू को उमरिया जिले का एसपी बनाया गया.
- सीधी – संतोष कोरी, एसपी रेल इंदौर को सीधी जिले का एसपी बनाया गया.
- नर्मदापुरम – सांईं कृष्ण एस थोटा, एसपी पन्ना को नर्मदापुरम जिले का एसपी बनाया गया.
- सतना – हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त इंदौर को सतना जिले का एसपी बनाया गया.
- पन्ना – निवेदिता नायडू, एसपी उमरिया को पन्ना जिले का एसपी बनाया गया.
- बैतूल – वीरेंद्र जैन, एसपी श्योपुर को बैतूल जिले का एसपी बनाया गया.
- श्योपुर – सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी मैहर को श्योपुर जिले का एसपी बनाया गया.
- मैहर – अवधेश प्रताप सिंह, कमांडेंट 36वीं बटालियन बालाघाट को मैहर जिले का एसपी बनाया गया.
- खरगोन – रवीन्द्र वर्मा, एसपी सीधी को खरगोन जिले का एसपी बनाया गया.
- हरदा – शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का एसपी बनाया गया.