Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बंगले पर MP-CG के सांसदों का जमावड़ा, किया ‘ब्रेक फास्ट’

Vice President Election: संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के सासंदों का जमावड़ा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बंगले पर लगा. यहां सभी सांसदों ने ब्रेक फास्ट किया.
shivraj_singh_chouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर सांसदों का जमावड़ा

Vice President Election: आज देश को 15वें उपराष्ट्रपति मिलने वाले हैं. संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस पद के लिए NDA के उम्मीदवार CP राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है. चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों का जमावड़ा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर लगा. इस दौरान सांसदों ने उनके घर पर ब्रेक फास्ट किया.

शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर MP-CG के सांसदों का जमावड़ा

दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों का जमवाड़ा लगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में दोनों प्रदेश के सांसद पहुंचे. सबने साथ में ब्रेक फास्ट और चर्चा की.

NDA की ‘मैन टू मैन’ मार्किंग रणनीति

NDA की ‘मैन टू मैन’ मार्किंग रणनीति के तहत सत्ताधारी दल के सांसदों को राज्य और क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है. हर एक समूह के लिए एक वरिष्ठ मंत्री को ‘प्रभारी’ नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों का प्रभार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुना गया. सभी सांसद सुबह 8 बजे अपने प्रभारी मंत्री के आवास पर नाश्ते करने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान नाश्ते के बाद चर्चा हुई फिर सभी सांसद एक साथ मतदान के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!

राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है. CP राधाकृष्णन तमिलनाडु की गौंडर जाति से आते हैं. वह 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. इसके बाद 2023 में झारखंड के राज्यपाल थे. साल 2024 में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल बने.

वहीं, INDIA उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं. वह 2011 में रिटायर हुए थे. उन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला देकर उसे असंवैधानिक घोषित किया था. इसके अलावा विदेशी बैंकों में अवैध धन के मामले में SIT गठन का आदेश दिया था. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने उनके फैसलों की आलोचना की थी, जिसका रेड्डी ने कानूनी तथ्यों के साथ जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें- कौन है तान्या मित्तल की पोल खोलने वाला Ex-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?

ज़रूर पढ़ें