AC में ब्लास्ट कितना खतरनाक, इससे बचने के लिए क्या करें?
AC Blast: घर में AC की सही देखभाल न करने से आग या ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.सिर्फ एक बार सर्विस कराने से काम नहीं चलता, AC की हर 2 महीने में सर्विस जरूरी है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 09, 2025 03:24 PM IST
1 / 8
घर में AC की सही देखभाल न करने से आग या ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
2 / 8
सिर्फ एक बार सर्विस कराने से काम नहीं चलता, AC की हर 2 महीने में सर्विस जरूरी है.
3 / 8
समय पर सर्विस से छोटे तकनीकी खराबियां ठीक हो जाती हैं और हादसे से बचाव होता है.
4 / 8
आउटडोर यूनिट हमेशा खुली जगह पर लगाना चाहिए. बंद जगह या बालकनी में रखने से गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और दबाव बढ़ जाता है.
5 / 8
ज्यादा दबाव से कंप्रेसर गर्म होकर ब्लास्ट का कारण बन सकता है. AC को 24–25 डिग्री पर चलाना सबसे सुरक्षित माना जाता है.
6 / 8
बहुत कम तापमान पर चलाने से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है.
7 / 8
दिन में AC को लगातार 8 घंटे से ज्यादा और 24 घंटे लगातार नहीं चलाना चाहिए.
8 / 8
नियमित सर्विस, सही तापमान और आउटडोर यूनिट की खुली जगह पर सही इंस्टॉलेशन से हादसे रोके जा सकते हैं.