मध्य प्रदेश के इस जिले में है सबसे अधिक तहसीलें, जानिए नाम
भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश है. वहीं मध्य प्रदेश अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यह भारतीय नक्शे के बीच में आता है. इन्ही वजहों से मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है. क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा तहसीलें हैं.
मध्य प्रदेश में कुल 55 जिलें हैं और 428 तहसीलें. इनमें से कई बड़े जिलें हैं लेकिन उनमें तहसीलों की संख्या कम है.
मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर , ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे कई बड़े जिलें हैं लेकिन इन जिलों का नाम सबसे ज्यादा तहसीलों वाले में नहीं आता है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है, लेकिन क्षेत्रफल और विकास की दिशा में इंदौर और छिंदवाड़ा जिले का नाम सबसे पहले आता है.
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की सबसे अधिक तहसील वाला जिला छिंदवाड़ा है.
छिंदवाड़ा का क्षेत्रफल 11,815 वर्ग किलोमीटर है.जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले में कुल 13 तहसीलें हैं.
अगर बात करें भोपाल और इंदौर जिले के तहसीलों की तो इंदौर में तहसीलों की संख्या 10 है. जबकि भोपाल में तहसीलों की संख्या 03 है.
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है.यह सतपुड़ा पर्वतमाला की गोद में बसा हुआ है.
छिंदवाड़ा जिला अपनी खास पहचान के लिए जाना जाता है. यह प्राकृतिक सुंदरता, खनिज संपदा और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है.