CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं झमाझम बारिश, कही सूखा, IMD ने जारी किया अलर्ट
file image
cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दिनों हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात बने रहे.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेशभर में मेघगर्जन की गतिविधियां बढ़ेंगी और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे का हाल
प्रदेश के सभी संभागों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभागों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा भी हुई. पिछले 24 घंटों में राजनांदगांव में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.0°C और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 19.8°C दर्ज किया गया.
आज को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है.