Dhanashree Verma Home Tour: तलाक के बाद इस आलीशान घर में रहती हैं धनश्री, मन मोह लेंगी तस्वीरें
कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर धनश्री ने सोशल मीडिया से अपना नाम बनाया है. बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं. युजवेंद्र चहल से डिवोर्स के बाद से धनश्री सुर्खियों में बनी हुई थीं. वहीं नाम के साथ-साथ उन्होंने काफी पैसा भी कमाया है.
धनश्री वर्मा मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं. वो इस घर में शादी के बाद युजवेंद्र चहल के साथ रहती थीं. लेकिन मार्च में हुए तलाक के बाद से वो यहां अकेली रह रही हैं.
हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने धनश्री के होम टूर की एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर की थी. वीडियो में फराह ने धनश्री का पूरा घर दिखाया है. आइए आपको भी दिखाते हैं धनश्री का आलीशान घर.
धनश्री के घर में सबसे पहले एक शानदार और आलीशान डाइनिंग एरिया देखने को मिलता है. जो उनके घर की भव्यता दर्शाता है.
धनश्री ने खुद अपना पूरा घर अंदर से बड़ी खूबसूरती से सजाया है. घर के कोने-कोने में प्लांट्स और सॉफ्ट लाइटिंग देखने को मिलती है.
उनके घर में लाइट्स, झूमर, ट्रॉपिकल वॉलपेपर और हल्के रंग के फर्नीचर का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगता है. वहीं घर में बड़े-बड़े विंडो भी देखने को मिलती है.
धनश्री के घर में एक पर्सनल म्यूजिक स्टूडियो भी है. उन्होंने बताया कि वाे इस कमरे में अपना शूट करती हैं. वहां गिटार भी देखने को मिला.
उन्होंने अपने म्यूजिक रूम में यूट्यूब के प्ले बटन और अन्य साज-सज्जा के सामान से बेहतरीन तरीके से सजाया है. घर में मौजूद बड़ी बालकनी सुंदरता में चार चांद लगाती है.
धनश्री ने अपने घर में एक वाल पर एंटीक पेंटिंग भी सजाई है. इसके साथ ही लिविंग एरिया के पास एक छोटा सा बार कॉर्नर भी बनाया गया है.