Vistaar News|फोटो गैलरी|Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि
Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि
When is Shardiya Navratri 2025: इस साल 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. मां दुर्गा हाथी पर सवार हो कर आएंगी, जो बेहद शुभ माना जाता है. वहीं, इस बार नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 10 दिनों की है. जानिए महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि क्या है. साथ ही माता रानी का हाथी पर आना कितना शुभ है.
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Sep 10, 2025 03:53 PM IST
1 / 8
हर साल नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के आगमन के दिन पर निर्भर करता है कि माता रानी किस वाहन पर सवार होकर आएंगी. इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार हो कर आ रही है.
2 / 8
मां दुर्गा का हाथी से आना एक शुभ संकेत है. यह खुशहाली, शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक है. मान्यता है कि जब मां हाथी पर सवार होकर आती हैं तो यह अच्छी बारिश, भरपूर फसल और किसानों की समृद्धि का संकेत होता है.
3 / 8
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. साथ ही यह नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 10 दिनों की होगी. ऐसे में विजयदशमी यानी दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
4 / 8
दरअसल, इस साल 24 और 25 सितंबर दोनों दिन तृतीया तिथि रहेगी, जिस वजह से शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी.
5 / 8
लोगों को महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि में भी कंफ्यूजन है. 30 सितंबर को महाअष्टमी का व्रत रखा जाएगा और 1 अक्टूबर को नवमी का पारण किया जाएगा. वहीं, 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा.
6 / 8
बता दें कि जब माता रानी का आगमन सोमवार या रविवार को होता है तो वह हाथी पर सवार होकर आती हैं. वहीं, शनिवार या मंगलवार को वह घोड़े पर सवार होकर आती हैं.
7 / 8
इसके अलावा गुरुवार या शुक्रवार को पालकी पर सवार होकर मां आती हैं और बुधवार को मां का आगमन नाव पर होता है.
8 / 8
Disclaimer: यहीं दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न स्रोतों पर आधारित है. धर्म से जुड़ी किसी भी जानकारी या उपाय पर विश्वास करने से पहले एक बार ज्योतिषाचार्य से सलाह जरूर लें.