खिलाड़ियों के लिए 35 लाख के केले! उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप, कोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस
बीसीसीआई
BCCI: भारतीय क्रिकेट से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने देश की सबसे बड़ी क्रिकेट बॉड़ी बीसीसीआई को नोटिस भेजा है. यह मामला उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सरकारी फंड्स के गलत इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है. कोर्ट में दायर याचिका में 12 करोड़ के फंड्स का गलत इस्तेमाल का जिक्र किया गया है. सभी आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट की जस्टिस मनोज कुमार तिवारी की बेंच ने बीसीसीआई को नोटिस भेजा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी.
12 करोड़ के फंड्स पर सवाल
सरकार ने क्रिकेट एसोसिएशन को टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए 12 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन इन पैसों के गलत इस्तेमाल को लेकर गंभीर शिकायतें दर्ज हुई हैं. शिकायत करने वालों ने एसोसिएशन की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया है, जो किसी बाहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट ने तैयार की है. शिकायत करने वालों का आरोप है कि क्रिकेट एसोसिएशन ने खाने-पीने और अन्य सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपयों का गायब किया है. खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वे उन्हें कभी मिली ही नहीं.
35 लाख रुपये केवल केले पर खर्च!
ऑडिट रिपोर्ट में सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि खिलाड़ियों के लिए मोटा पैसा खर्च किया गया. एसोसिएशन ने 35 लाख रुपये तो केवल केले खरीदने में खर्च किए गए. सवाल यह उठता है कि आखिर खिलाड़ियों को कितने केले खिलाए गए होंगे कि खर्च इतनी बड़ी रकम तक पहुंच गया?
करोड़ों रुपये टूर्नामेंट पर खर्च
रिपोर्ट में बताया गया है कि 6.4 करोड़ रुपये इवेंट मैनेजमेंट पर खर्च हुए, जबकि 26.3 करोड़ रुपये टूर्नामेंट और ट्रायल पर खर्च किए गए. यह आंकड़े पिछले वित्तीय वर्ष से काफी अधिक हैं. तुलना करें तो पिछले साल 22.3 करोड़ रुपये ही टूर्नामेंट और ट्रायल पर खर्च हुए थे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में आज टीम इंडिया का यूएई से मुकाबला, देखें हेड टू हेट रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन