Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को हराकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी

Asia Cup 2025: भारत ने एकतरफा मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों ने युएई को रन बनाने का एक भी मौका नहीं दिया. टीम ने भारत को केवल 58 रनों का टारगेट दिया. जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
Asia cup 2025

टीम इंडिया

Asia Cup 2025: दुबई में कल टीम इंडिया और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला गया. भारत ने एकतरफा मुकाबले में आसानी से जीत हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों ने युएई को रन बनाने का एक भी मौका नहीं दिया. टीम ने भारत को केवल 58 रनों का टारगेट दिया. जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. टीम ने इंडिया ने इस दमदार प्रदर्शन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1965815876424462642

टीम इंडिया ने इस मैच में टी20 क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज रनचेज को अंजान दिया. भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में ही यूएई के 58 रन के टारगटे को हासिल किया, अब भारत टी20 में फुल नेशन के खिलाफ सबसे तेड रनचेज करने वाला दूसरा देश बन गया है. यर रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने 2024 में ओमान के खिलाफ 3.1 ओवर में ही 48 रन का टारगेट हासिल किया था.

टी20I इतिहास में सबसे तेज़ चेज़ (पूर्ण सदस्य टीमें)

3.1 ओवर – इंग्लैंड (ओमान के खिलाफ, 2024) टारगेट 48
4.3 ओवर – भारत (संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ, 2025) टारगेट 58*
5.0 ओवर – श्रीलंका (नीदरलैंड के खिलाफ, 2014) टारगेट 40

भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर

टेस्ट – दक्षिण अफ्रीका (55) 2024 में
वनडे – श्रीलंका (50) 2023 में
टी20 – यूएई (57) 2025 में*

टी20 में भारत के लिए पहली गेंद पर 6 लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (अहमदाबाद 2021)
यशस्वी जयसवाल (हरारे 2024)
संजू सैमसन (मुंबई 2025)
अभिषेक शर्मा (दुबई 2025)

यह भी पढ़ें: IND vs UAE: “यहां मत देखो…”, टॉस टाइम पर सूर्या ने यूएई कप्तान से ऐसा क्यों कहा?

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

ज़रूर पढ़ें