Rise And Fall: जेंडर बदल कर लड़की बनीं Anaya Bangar को आए शादी के 40 हजार प्रपोजल, शो में हुआ बड़ा खुलासा
Rise And Fall: नए रियलिटी शो राइज एंड फॉल की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नजर आ रहे हैं. वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे से बेटी बनी अनाया बांगर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं.
शो के शुरुआती दिनों से ही अनाया बांगर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
अनाया ने बताया कि मैं सरोगेसी के जरिए मां बन सकती हूं.
वहीं दूसरे ऑप्शन में बताया कि हार्मोनल उपचार से पहले अपने स्पर्म फ्रीज करना होगा.
शो में आकृति नेगी ने अनाया बांगर से सवाल किया कि इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती हो? तो वो जवाब देती हैं कि केवल सच कहती हूं.
इस पर आकृति फिर पूछती हैं कि लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, तो अनाया बांगर ने बताया कि मैसेज के जरिए लोग काफी प्यार देते हैं. साथ ही सपोर्ट भी कर रहे हैं.
अनाया पहले ऑप्शन में बताया कि मां बनने के लिए उन्हे गोद लेना होगा.
अनाया ने बताया कि उनके पास अबतक 30 से 40 हजार शादी के प्रपोजल आ चुके हैं. फिर वे आकृति से भी पूछती हैं कि आपके पास भी तो आए होंगे न?
वो आगे आकृति से बताती हैं कि लोग बिना जाने और बिना सोचे शादी करना चाहते हैं. मैसेज में लिखकर भेजते हैं कि शादी कर लो वरना खुद को मार दूंगा.
आगे उन्होंने बताया कि मैंने अपने बदलाव से पहले अपने स्पर्म को जमाकर रखा था, इसलिए मैं सरोगेट मां बनूंगी.