Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन में रोड़ा बनी ये सीट, कांग्रेस ने AAP को दिया सीधा मैसेज, दिल्ली में डील फाइनल!

Lok Sabha Election 2024:
Rahul Gandhi Arvind Kejriwal

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के दलों के दिल अब मिलते नजर आ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच खींचातान अभी चल रही है. इसकी वजह गुजरात की भरूच लोकसभा सीट है. इस सीट पर कांग्रेस के ओर से दावा किया जा रहा है. हालांकि दूसरी ओर AAP इस सीट को छोड़ने के मुड में नजर नहीं आ रही है. इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान होने में देरी हो रही है.

दरअसल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान गुरुवार को होने वाला था. लेकिन केवल एक सीट के कारण गठबंधन का ऐलान नहीं हो पाया है. इस गठबंधन के ऐलान में देरी की वजह गुजरात की भरूच सीट है, जो कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल की कर्म भूमि रही है. कांग्रेस हाईकमान इस सीट को पार्टी के लिए चाहता है.

कांग्रेस का रुख स्पष्ट

भरूच सीट पर दोनों दलों के बीच खींचतान के बीच अभी बातचीत जारी है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेतृत्व ने भरूच सीट पर दावेदारी करते हुए अपने रुख से AAP के नेतृत्व को अवगत करा दिया है. इस सीट को लेकर तर्क ये है कि इस सीट से कांग्रेस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. यह सीट कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय अहमद पटेल की जन्म भूमि और कर्म भूमि रही है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ की सौगात, भोजपुरी में बोले- ‘जबले बनारस न आईब, मन ना माने ला’

हालांकि भरूच सीट की बात करें तो 1977 में अहमद पटेल ने पहली बार चुनाव लड़ा था. दूसरी ओर यहां के इतिहास पर नजर डालें तो कांग्रेस के आखिरी बार ये सीट 1984 में जीती थी. उसके बाद हुए सभी लोकसभा चुनाव में पार्टी को इस सीट पर हार झेलने पड़ी है. जबकि AAP ने पहले ही भरूच और भावनगर सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि दोनों दलों के बीच पंजाब में कोई गठबंधन नहीं होगा. जबकि दिल्ली में दोनों पार्टियों की डील फाइनल हो गया है.दिल्ली में कांग्रेस को गठबंधन के तहत उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली सीट मिलने की संभावना है. लेकिन इसका ऐलान गुजरात में पेंच फंसने के कारण नहीं हो पा रहा है.

ज़रूर पढ़ें