Vistaar News|फोटो गैलरी|प्राइवेट आइलैंड से लेकर करोड़ों की हवेली तक…जानें कौन हैं Elon को पछाड़ने वाले Larry Ellison
प्राइवेट आइलैंड से लेकर करोड़ों की हवेली तक…जानें कौन हैं Elon को पछाड़ने वाले Larry Ellison
Larry Ellison: लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज हासिल किया है. उनकी संपत्ति लगभग 393 बिलियन डॉलर आँकी गई है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 11, 2025 04:40 PM IST
1 / 8
एलिसन अमेरिका के सबसे बड़े ट्रॉफी-होम खरीदार कहे जाते हैं. उनके पास आलीशान हवेलियों के साथ एक आइलैंड भी है.
2 / 8
उन्होंने अपनी कई संपत्तियों को रिसॉर्ट, आर्ट म्यूज़ियम और वेलनेस सेंटर में बदला है. उनका प्रॉपर्टी कलेक्शन अरबों डॉलर का है.
3 / 8
2012 में उन्होंने हवाई का 98% लानाई आइलैंड 300 मिलियन डॉलर में खरीदा. यहां दो फोर सीजन्स रिसॉर्ट मौजूद हैं.
4 / 8
रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में उन्होंने बीचवुड हवेली खरीदी. उस पर 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च कर उसे म्यूज़ियम में बदल किया.
5 / 8
लेक ताहो में उनके कई आलीशान घर हैं. यहां उन्होंने दिवालिया हो रहे कैल नेवा लॉज को भी खरीदा.
6 / 8
मालिबू में उनकी 20 से ज्यादा संपत्तियाँ हैं. इनमें से 10 कार्बन बीच पर हैं, जिसे "बिलियनेयर्स बीच" कहा जाता है.
7 / 8
कैलिफ़ोर्निया का वुडसाइड एस्टेट उनकी भव्य संपत्तियों में से एक है. 23 एकड़ में फैली इस जगह पर झील, टीहाउस और 10 इमारतें हैं.
8 / 8
जापान के क्योटो में उन्होंने ज़ेन मंदिर के पास एक ऐतिहासिक गार्डन विला खरीदा. यह उनकी एशियाई सांस्कृतिक रुचि को दर्शाता है.