CG News: बीजापुर में 13 लाख के इनामी समेत 26 नक्सली गिरफ्तार; IED, कुकर बम समेत अन्य सामान बरामद

आरोपियों के पास से IED, कुकर बम, टिफिन बम, वायर और नक्सली प्रचार संबंधी सामग्री बरामद हुई है. DRG, कोबरा और CRPF बटालियनों की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.
26 Naxalites including one with a bounty of 13 lakh arrested in Bijapur

बीजापुर में 13 लाख के इनामी समेत 26 नक्सली गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जहां एक ओर गरियाबंद में एक करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीं दूसरी ओर बीजापुर में 13 लाख के इनामी समेत 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में गंगालूर, भैरमगढ़, आवापल्ली, उसूर और तर्रेम थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है.

संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों का समर्पण

बीजापुर में गिरफ्तार किए गए 26 नक्सलियों में एक नक्सली 13 लाख का इनामी है. आरोपियों के पास से IED, कुकर बम, टिफिन बम, वायर और नक्सली प्रचार संबंधी सामग्री बरामद हुई है. DRG, कोबरा और CRPF बटालियनों की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

गरियाबंद में 10 नक्सली हुए ढेर

गरियाबंद के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, एक करोड़ का इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोदेम बालकृष्ण भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. बताया जा रहा है कि मनोज 25 सालों से अंडरग्राउंड था. ताजा जानकारी के मुताबिक, मैनपुर के मटाल इलाके में ये मुठभेड़ हुई.

30 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और नारायणपुर बॉर्डर पर बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत कुल 4 नक्सली ढेर हो गए थे. ये मुठभेड़ 8 घंटे तक चली थी. वहीं, बीजापुर में 81 लाख के इनामी 20 नक्सलियों समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें: CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा, बोले- छत्तीसगढ़ में 15 हजार पाकिस्तानी, डिप्टी CM विजय शर्मा के वोट चोरी वाले बयान पर किया पलटवार

ज़रूर पढ़ें