Naxali Sujata Surrender: नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका, एक करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर

CG News: नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहें हैं, इसी बीच नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां नक्सलियों की सीसी सदस्य सुजाता ने तेलंगाना में सरेंडर किया है. सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
Chhattisgarh Naxal Sujata

नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर

CG News Naxal Surrender: नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहें हैं, इसी बीच नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां नक्सलियों की सीसी सदस्य सुजाता ने तेलंगाना में सरेंडर किया है. सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.

1 करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर

सुजाता नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज हैं. सुजाता बस्तर में कई वर्षों से सक्रिय थी. बंगाल में मारे गए नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है. वहीं इस मामले को लेकर तेलंगाना के डीजीपी दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. बताया जाता है कि सुजाता की तलाश चार राज्य की पुलिस कर रही थी. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महारष्ट्र  में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है.संगठन में एक बड़ी भूमिका निभा रही थी.

ये भी पढ़ें- Rajim to Raipur Train: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! इस दिन से शुरू होगी राजिम से रायपुर के लिए ट्रेन, CM साय करेंगे रवाना

एक दिन पहले 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर

वहीं, नारायणपुर जिले में सक्रिय रहे 17 नक्सलियों ने शुक्रवार (12 सितंबर) को पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 6 नक्सलियों पर 2-2 लाख रूपए का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सलियों में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर सहित अन्य शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया के सामने नक्सलियों ने समर्पण किया.

ज़रूर पढ़ें