विवादों में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी, एक्स भाभी ने लगाए गंभीर आरोप
हंसिका मोटवानी (फाइल फोटो)
Hansika Motwani: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक नए विवाद में घिरी नजर आ रहीं हैं. हंसिका की एक्स भाभी ने उनपर और उनकी मां पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद कानूनी तौर पर उनकी परेशानियां बढ़ती नज़र आ रहीं हैं.
क्या है पूरा मामला?
जहां कुछ दिनों पहले हंसिका मोटवानी अपनी तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में थीं, वहीं अब एक्ट्रेस एक परेशानी में घिर गईं हैं. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की एक्स भाभी नैंसी जेम्स ने उनपर और उनकी मां पर शोषण करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इस भाभी ने उन पर महंगे-महंगे गिफ्ट्स और पैसों की मांग करने को लेकर भी आरोप लगाए हैं. नैंसी जेम्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है.
कोर्ट ने हंसिका की याचिका की खारिज
नैंसी जेम्स की शिकायत के बाद हंसिका मोटवानी का कोर्ट से भी झटका लगा है. दरअसल अपने खिलाफ FIR दर्ज के खिलाफ एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने भी याचिका को रद्द करते हुए कहा है कि “एक्ट्रेस पर लगे आरोपों का पता अब ट्रायल के दौरान ही चलेगा…” अब एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का ये पूरा मामला ट्रायल चरण में पहुंच गया है.
तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थीं एक्ट्रेस
हाल ही में एक्ट्रेस अपनी तलाक की खबरों को लेकर भी काफी चर्चाओं में थीं. काफी ऐसी खबरें सामने आ रहीं थीं कि उनका और उनके पति सोहेल का जल्द ही तलाक होने वाला है. जहां दोनों लोग काफी वक्त से अलग भी रह रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस वे अपने सोशल मीडिया से शादी की सभी फोटोज भी डिलीट कर दीं, जिससे एक्ट्रेस के तलाक की खबरों ने काफी तूल पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: The Bengal Files Review: बंगाल का अलग सच दिखाती, दमदार रिसर्च से भरी फिल्म, मार-काट वाले दर्दनाक सीन डरा देंगे
कौन हैं हंसिका मोटवानी?
हंसिका मोटवानी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. ऋतिक की ‘कोई मिल गया’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ हंसिका नजर आ चुकी हैं.