Bastar Dussehra: 24 सितंबर से शुरू हो रही सबसे खास परंपरा, लगातार 6 दिनों तक होगी फूलों के रथ से परिक्रमा

Bastar Dussehra 2025: देश भर में छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा मशहूर है. 75 दिनों तक चलने वाले इस बस्तर दशहरा की खास परंपराओं में शामिल रथ परिक्रमा 6 दिनों तक चलती है. इस बार यह परिक्रमा 24 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसके लिए रथ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार चार चक्के के फूल रथ का निर्माण शुरू हो गया है. जानें इस खास परंपरा के बारे में-

ज़रूर पढ़ें