Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? जानिए अब तक का कलेक्‍शन

Baaghi 4: बागी 4 रिलीज के 9 दिनों (5 सितंबर से 13 सितंबर) तक में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को नहीं मिला है.
Baaghi 4 Box Office Collection

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन

Baaghi 4 Box Office Collection: सितंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए खूब बड़ी-बड़ी फिल्में लेकर आया है. इसमें टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्‍म “बागी 4” भी शामिल है. इसे रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं. वहीं फिल्‍म को लेकर दर्शकों का रिस्पांस कैसा रहा और मूवी का अब तक का कलेक्शन कितना रहा हम आपको बताएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्‍म पास या फेल?

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म “बागी 4” को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म ने अपने शानदार प्रोमो, जबरदस्त एक्शन और टाइगर को फिर से फुल फॉर्म देखने के लिए बेताब फैंस की बदौलत अच्छी शुरुआत भी की थी. लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी इसके खिलाफ चली गई और इसी के साथ इसकी कमाई में भी गिरावट आती चली गई. रिलीज के 9 दिनों में ही कमाई के मामले में ये फिल्‍म सुस्‍त दिखाई दे रही है.

कितना है 9 दिनों का कलेक्‍शन?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बागी 4 रिलीज के 9 दिनों (5 सितंबर से 13 सितंबर) तक में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. 9वें दिन की शुरुआती कमाई 0.1 करोड़ के साथ ये फिल्‍म की अभी तक की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45.86 करोड़ रुपये है. वहीं रात तक ये आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. यानी, बागी 4 अभी तक अपनी करीब 50% मेकिंग कोस्‍ट ही निकाल पाई है.

अगर बात करें हर दिन के कलेक्‍शन की, तो पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन 9.25 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई की थी.

Day 1- 12 करोड़
Day 2- 9.25 करोड़
Day 3- 10 करोड़
Day 4- 4.5 करोड़
Day 5- 4 करोड़
Day 6- 2.65 करोड़
Day 7- 2.1 करोड़
Day 8- 1.26 करोड़
Day 9- 0.01 करोड़

ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर को पुर्तगाल की नागरिकता दिलवाने का इंतजाम कर रहे थे Sunjay Kapur, व्हाट्सएप चैट हुआ लीक

बागी 4 में कई बड़े कलाकार

ए-रेटेड एक्शन ड्रामा फिल्‍म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाम संधू और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं श्रेयस तलपड़े, पवन शंकर, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, सुदेश लहरी, महेश ठाकुर, निखत खान, सुनीत मोरारजी, शीबा अग्रवाल, अनुराधा, मेल्विन लुइस, नलनीश नील, कामिला रतिकांत और राजेन सनाथारा ने सपोर्टिंग रोल निभाया है.

ज़रूर पढ़ें