IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच को लेकर विरोध तेज, BCCI अधिकारियों ने भी मुकाबले से बनाई दूरी, नहीं जाएंगे दुबई

India Vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले देशभर में विरोध तेज हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कई शीर्ष अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे.
dia-pakistan Cricket Rivalry

सांकेतिक तस्‍वीर

India Vs Pakistan Asia CUp 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज (रविवार), 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बार मैच को लेकर पहले जैसा जोश और माहौल नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि इस महामुकाबले के सभी टिकट अब तक नहीं बिके हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग इस मैच को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

BCCI अधिकारियों की दूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कई शीर्ष अधिकारी भारत-पाकिस्तान मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे. रिपोर्ट का दावा है कि अब तक BCCI का कोई बड़ा अधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमें दुबई में भिड़ी थीं, तब लगभग सभी अधिकारी मौजूद थे. इस बार सचिव देवाजीत सैकिया, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया और संयुक्त सचिव रोहन देसाई मैच से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला के दुबई जाने की संभावना है, क्योंकि वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य भी हैं.

क्‍यों हो रहा मैच का विरोध

दरअसल, इसी साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी. इस वजह से भारत-पाक मुकाबले का विरोध तेज हो गया है. कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने मैच का बहिष्कार करने की अपील की है. उनका कहना है कि जब पति को आंखों के सामने गोली मार दी गई और इतने निर्दोष लोग शहीद हुए, तब भी पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना सही नहीं है. वहीं फैंस भी इस मैच को बायकाट कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- “जब तक संबंध बेहतर नहीं हो जाते, तब तक क्रिकेट नहीं”, IND-PAK मैच से पहले भड़के हरभजन सिंह

विपक्षी दलों ने किया विरोध

इस मैच को लेकर राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी है कि वे यह मैच प्रसारित न करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करना देश के साथ धोखा होगा. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि पहलगाम का हमला भुलाया नहीं जा सकता. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के संगठन FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाक मैच का प्रसारण रोकने की अपील की है.

भाजपा सांसद ने कहा भाग लेना मजबूरी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इतने बड़े देश में क्रिकेट को लेकर राय में मतभेद होना स्वाभाविक है. वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भाग लेना मजबूरी होती है, नहीं तो टीम को बाहर कर दिया जाता है. उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर मैच नहीं खेलने पर दूसरी टीम को अंक मिल जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें