IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान धुआं-धुआं, एशिया कप के मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से रौंदा
भारतीय टीम
IND vs PAK: आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस एकतरफा मैच में पाकिस्तान को विकटों के मात दी है. एशिया कप 2025 में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पाकिस्तान टीम का फैसला बहद खराब साबित हुआ. टीम ने पूरे 20 ओवर में बल्लेबाजी करके 127 रन का टारगटे दिया. जिस भारतीय टीम ने आसानी से 3 विकेट गवाकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली.
यह भी पढें: IND vs PAK LIVE: अक्षर के बाद कुलदीप का कहर, तोड़ी पाक टीम की कमर, 64 रनों पर 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद