Handshake Row Escalates: मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो बिलबिलाया पाकिस्तान, ACC से की शिकायत

No Handshake Controversy: भारत ने दुबई में एशिया कप 2025 के मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. जीत से ज्यादा चर्चा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के ‘नो हैंडशेक मोमेंट’ और PCB की शिकायत पर रही.
Suryakumar Yadav no handshake

जीत के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

Team India Handshake Controversy: दुबई में रविवार (14 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. मैच से पहले सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट पाकिस्तान’ की अपीलें चल रही थीं. इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में वह पल आया जब टॉस के दौरान और मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. खेल परंपरा से अलग यह ‘नो हैंडशेक मोमेंट’ मैच की सबसे बड़ी चर्चा बन गया.

मैच देश की सेना और पहलगाम पि‍ड़‍ित परिवारों को सम‍र्पित

मैच खत्‍म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह जीत भारतीय आर्म्ड फोर्सेस और पहलगाम हमले में पिड़‍ित भारतीय परिवारों को समर्पित है. पुरस्‍कार वितरण समारोह में सूर्यकुमार यादव ने यह भी साफ किया कि पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों संग नो हैंडशेक का फैसला भारत सरकार और बीसीसीआई के एकमत विचार पर आधारित था. उनका कहना था कि हमारी टीम केवल खेल- खेलने मैदान पर उतरी थी और हमने पाकिस्तान को मैदान पर मुंहतोड़ जवाब भी दिया. वहीं पोस्‍ट-मैच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सूर्या ने यह भी कहा कि पूरा मुद्दा हमारी भावनाओं से जुड़ा है और यही संदेश देने की जरूरत थी.

प‍ाकिस्‍तानी कप्‍तान सेरेमनी से गायब

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में शामिल नहीं हुए. पाकिस्तान टीम के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का रवैया निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम दोस्ताना व्यवहार की उम्मीद कर रही थी लेकिन उसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और मामला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) तक पहुंचा दिया. PCB का आरोप था कि रेफरी ने भी दोनों कप्तानों से टॉस पर हाथ मिलाने की अपील की थी, जो मान्य नहीं हुई.

ये भी पढे़ं- ‘ये जीत आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित’, PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या बोले- हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ

भारत का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान को धूल चटा दी है मैच शुरू होने से लेकर खत्‍म होने तक सभी खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में भारत के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए और सिर्फ 19 रन दिए, जबकि अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने अहम विकेट झटके. पाकिस्तान की टीम संघर्ष करते हुए केवल 127-9 का स्कोर बना सकी. शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद), सूर्यकुमार यादव (47 रन, 37 गेंद) और तिलक वर्मा (31 रन) की पारियों की बदौलत 7 विकेट से आसान जीत हासिल की.

ज़रूर पढ़ें