Bigg Boss 19: कौन-सा सिंगर फराह खान के लिए खरीदता है मूवी टिकट? अक्षय कुमार ने किया खुलासा
अक्षय कुमार और फरहान खान की मस्ती
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली LLB 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके प्रमोशन के लिए अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर पहुंचे. इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए फराह खान ने होस्ट की भूमिका निभाते हुए अक्षय, अरशद और सौरभ का स्वागत किया. इस दौरान अक्षय ने फराह के बारे में एक मजेदार बात शेयर की, जिसके बारे में अब तक लोगों को पता नहीं था.
कौन-सा सिंगर फराह के लिए खरीदता है मूवी टिकट?
शो में होस्ट फराह खान ने अक्षय से कहा- ‘हम सब जॉली देखने को बेताब हैं.’ इस पर अक्षय ने जवाब दिया- ‘जॉली नंबर 3.’ फराह ने कहा- ‘हां! जॉली नंबर 3! हम कब जाएं देखने?’ अक्षय बोले- ’19 सितंबर को. मुझे पता है तू पहले दिन नहीं जाएगी.’ फराह ने कहा- ‘मैं पहले दिन ही जाती हूं.’ इस पर अक्षय ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘झूठ बोलती है. मैं बता दूं, ये औरत कभी टिकट नहीं खरीदती, हिमेश रेशमिया इसकी टिकट खरीदता है.’ इस पर फराह हंस पड़ीं और बोलीं- ‘ये सही बोल रहा है.’ इसके बाद अक्षय चले गए और फराह ने होस्ट के रूप में घरवालों को सही दिशा दिखाने की कोशिश की.
टास्क
इस वीकेंड के वार में अक्षय के जाने के बाद फराह ने घरवालों से पूछा कि वे किसे अपना दोस्त नहीं बनाना चाहते. इस पर बसीर ने नेहल, शहबाज ने तान्या, गौरव ने कुनिका, तान्या ने नेहल, नीलम ने फरहाना, नेहल ने बसीर, जीशान ने नेहल, कुनिका ने गौरव, अभिषेक ने नेहल, अशनूर ने नेहल, फरहाना ने अमाल, आवेज ने बसीर, नगमा ने बसीर और अमाल ने फरहाना का नाम लिया.