Dehradun Cloud Burst: देहरादून के टूरिस्ट प्लेस सहस्त्रधारा में फटा बादल, दो लोग लापता, दुकानें बहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देहरादून बादल फटा
Dehradun cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला. इस हादसे में कई दुकानें बह गईं और दो लोग लापता हैं. आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि झाझरा के पास स्थित परवल गांव में 8 मजदूर आसन नदी के तेज बहाव में बह गए. नंदा की चौकी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
कई होटल हुए क्षतिग्रस्त
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात करीब 11.30 बजे देहरादून के फेमस टूरिस्ट प्लेस सहस्त्रधारा में बादल फटा. इस वजह से कार्लिगाड़ क्षेत्र बुरी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार पानी के तेज बहाव के साथ कीचड़ और मिट्टी आई जिसमें 7 से 8 दुकानें बह गईं. इसके साथ कई होटल्स को नुकसान पहुंचा. फिलहाल कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है. हादसे की जानकारी के बाद राज्य आपदा राहत दल(SDRF) और राष्ट्रीय आपदा राहत दल (NDRF) रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged… This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
मसूरी में एक मजदूर की मौत
हिल स्टेशन मसूरी के झड़ीपानी में सोमवार को भारी बारिश हुई. हेवी रेन की वजह से मलबा मजदूरों पर गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. वहीं, देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग भी डूब गया है. आईटी पार्क के पास मलबा आ जाने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सान्ग नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है.
उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 16, 2025
‘हर संभव सहायता पहुंचा रहे’
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी.
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, आपके मार्गदर्शन और सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य और अधिक गति से संचालित हो रहे हैं. स्वयं भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहा हूं. आपदा के इस कठिन समय में हम प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं एवं उन्हें हर सम्भव सहायता पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi के मंच पर पीछे बैठे क्यों नजर आए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, सामने आई ये बड़ी वजह
स्कूल में छुट्टियां घोषित
देहरादून में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. मंगलवार को 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे.