Raipur: 17 सितंबर को इन रास्तों पर जानें से बचें, जुटने वाले हैं 10 हजार से ज्यादा श्रमिक, पढ़ें डिटेल

Raipur: रायपुरवासियों के लिए जरूरी खबर है. 17 सितंबर को कई रास्तों पर जाने से बचें वरना आपको जाम का सामना करना पड़ेगा. जानें पूरी डिटेल-
raipur_budha_talab

रायपुर में इन रास्तों पर जानें से बचे

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए जरूरी खबर है. 17 सितंबर को शहर में कई रूट पर बचना होगा वरनी भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार को इंडोर स्टेडियम में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर के करीब 10 हजार श्रमिक पहुंचेंगे. उनके लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है. देखें रूट डिटेल-

श्रमिक सम्मेलन का आयोजन

रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ श्रम दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर से 10 हजार से ज्यादा श्रमिक पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इस सम्मेलन में 68 करोड़ से अधिक राशि श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर होगी.

श्रमिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित

  • श्रमिक सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पचपेड़ीनाका चौक एवं भाठागांव चौक से होगी.
  • पचपेड़ीनाका चौक से होकर आने वाले वाहन सिद्धार्थ चौक, पुलिस लाईन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, टीआई चौंक से गणेश मंदिर होकर इंडोर स्टेडियम के सामने श्रमिकों को उतारकर महराजबंध तालाब मार्ग में निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.
  • भाठागांव चौंक से आने वाले वाहन बस स्टैण्ड के सामने नीलकंठेश्वर मंदिर के बगल मार्ग से होते हुए शितला मंदिर मठपारा, बजरंग चौक मठपारा, तत्पर कार्यालय कैलासपुरी होकर कैलासपुरी ढाल में श्रमिकों को उतारकर महराजबंध तालाब मार्ग में निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियां तेज, CM साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

  • पचपेड़ी नाका चौक से आने वाले वाहन गणेश मंदिर के पास श्रमिकों को उतारेंगे.
  • भाठागांव चौक से आने वाले वाहन कैलासपुरी ढाल पर श्रमिकों को उतारेंगे.
  • सभी वाहन महराजबंध तालाब मार्ग स्थित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे.
  • पुलिस ने लोगों से निर्धारित मार्ग का पालन करने की अपील

ज़रूर पढ़ें