Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों के हथियार डालने का पत्र वायरल, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कही जांच की बात
गृह मंत्री विजय शर्मा
Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों के हथियार फेंकने और शांति वार्ता को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है नक्सली हथियार फेंक कर शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. इस पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वायरल पत्र हमने पढ़ा है, सत्यता जांच रहे हैं.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कही जांच की बात
नक्सलियों के वायरल पत्र को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- ‘वायरल पत्र हमने पढ़ा है, सत्यता जांच रहे हैं. इस पत्र में फोटो है. साथ ही माननीय लिखा है. पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है.’
उन्होंने आगे कहा- ‘अगर इसमें सत्यता है तो हम आपस में निर्णय लेंगे कि आगे करना क्या है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समाप्त होना निर्धारित किया है. CM साय ने सबका मार्गदर्शन किया है. जवानों के शौर्य और भुजाओं की ताकत के आधार पर नई परिस्थिति निर्मित हो रही है, जिस पर चर्चा की जाएगी.’
नक्सली शांति वार्ता के लिए तैयार
नक्सलियों का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है.
नक्सलियों का पत्र वायरल
वायरल हो रहा पत्र नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से बताया जा रहा है. इसमें लिखा है कि 2025 मार्च आखरी सप्ताह से हमारी पार्टी सरकार के साथ ‘शांति वार्ता’ के लिए गंभीर एवं ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है.
नक्सलियों के अंत की डेडलाइन
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही देश में नक्सलियों के अंत की डेडलाइन तय कर चुके हैं. 24 अगस्त 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए बताया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा.