अंतिम सांस ले रहा ‘लाल आतंक’, देखें कब-कब नक्सलियों ने सरकार से लगाई सीजफायर की गुहार

इसके पहले भी नक्सली कई बार सीजफायर के लिए गुहार लगा चुके हैं. हालांकि नक्सलियों के सरेंडर के पत्र को लेकर सरकार ने अभी जांच की बात कही है.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Naxalites Declared Ceasefire: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हथियार फेंकने और शांति वार्ता को लेकर एक पत्र सामने आया है. ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है. हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी इस पत्र को लेकर जांच की बात कही है. इसके पहले भी नक्सली इस साल कई बार सीजफायर की गुहार लगा चुके हैं.

2025 में 7 बार लगाई सीज फायर की गुहार

मंगलवार को जैसे नक्सलियों के सीजफायर का पत्र वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों तरह की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आने लगी. किसी ने इसे डबल इंजन की सरकार का कमाल बताया तो किसी ने लाल आतंक के खात्मे का समय बताया. 16 सितंबर को नक्सलियों के सीजफायर का जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें 15 अगस्त 2025 की तारीख लिखी हुई है. इसके पहले इस साल 6 बार और नक्सली सीज फायर की गुहार लगा चुके हैं.

इसके पहले इस साल 2 अप्रैल, 8 अप्रैल, 17 अप्रैल, 25 अप्रैल, 10 मई, और एक जुलाई को नक्सलियों ने सीजफायर की बात कही थी.

विजय शर्मा ने कही जांच की बात

वहीं नक्सलियों के वायरल पत्र को लेकर डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सत्यता की जांच की बात कही है. विजय शर्मा ने कहा कहा- ‘वायरल पत्र हमने पढ़ा है, सत्यता जांच रहे हैं. इस पत्र में फोटो है. पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘अगर इसमें सत्यता है तो हम आपस में निर्णय लेंगे कि आगे करना क्या है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समाप्त होना निर्धारित किया है. CM साय ने सबका मार्गदर्शन किया है. जवानों के शौर्य और भुजाओं की ताकत के आधार पर नई परिस्थिति निर्मित हो रही है, जिस पर चर्चा की जाएगी.’

60 साल की समस्या एक पत्र से खत्म नहीं होगी

नक्सलियों की समस्या 60 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल नक्सलियों के सीजफायर के पत्र को लेकर सरकार सत्यता की जांच की बात कर रही है. अब तक नक्सली सरकार को हत्यारा बताते थे, लेकिन वायरल पत्र में नक्सलियों ने पत्र में माननीय शब्द का इस्तेमाल किया है. इससे ये पता चलता है कि नक्सली शांतिवार्ता के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Naxalites Declared Ceasefire: हथियार डालने को तैयार नक्सली! युद्धविराम वाली चिट्ठी पर आया डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान

ज़रूर पढ़ें