Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में बुमराह को मिल सकता है आराम, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
Asia Cup 2025: यूएई में एशिया कप 2025 का एक्शन जारी है. टीम इंडिया ने अब तक खेले लीग स्टेज के दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. टीम अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में ओमान से भिड़ेगी. इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलवा देखने को मिल सकता है. ओमान के मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है.
बुमराह को मिलेगा आराम
ओमान के खिलाफ आखिरी मुकाबले के बाद सुपर फोर के मुकाबले देखने को मिलेंगे. जिनकी तैराती के लिए यह बड़ा फैसला ले सकती है. वर्क लोड मेनेजमेटं के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. टीम के लगातार बुमराह की फिटनेस का ध्यान रखती है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिला था. ऐसे में ओमान के खिलाफ आसान मुकाबले में बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह की होगी एंट्री
अर्शदीप सिंह ने अब एशिया कप 2025 में एक भी मैच नहीं खेला है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शदीप सिंह को ओमान के खिलाफ मौका मिल सकता है. अगर वे इस मैच में खेलते है तो सुपर फोर से पहले कीमती मैच टाइम मिलेगा. जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को हराकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
10 सितंबर- बनाम यूएई, 9 विकेट से जीत
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान, 7 विकेट से जीत
19 सितंबर – बनाम ओमान