CG News: 15 अगस्त को पत्र लिखा तो शिक्षादूतों की हत्या क्यों की? नक्सलियों के लेटर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने उठाए सवाल

Vijay Sharma comments Naxal case: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. इसी बीच नक्सलियों ने पहली बार हथियार छोड़ने और युद्धविराम की घोषणा की है. वहीं इस पत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाया है.
CG home minister statement on Naxal

गृह मंत्री विजय शर्मा

Vijay Sharma comments Naxal case: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. इसी बीच नक्सलियों ने पहली बार हथियार छोड़ने और युद्धविराम की घोषणा की है. वहीं इस पत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर 15 अगस्त को पत्र लिखा तो शिक्षादूतों की हत्या क्यों की?

15 अगस्त को पत्र लिखा तो शिक्षादूतों की हत्या क्यों – विजय शर्मा

नक्सलियों के वायरल पत्र को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 15 अगस्त को पत्र लिखा तो शिक्षादूतों की हत्या क्यों की? मनोभाव भाव बदला था, तो IED ब्लास्ट क्यों किया?

उन्होंने आगे कहा कि नक्सलियों के पत्र की जांच कर रहे है. अगर पत्र सही हुआ तो केंद्र और राज्य सरकार निर्णय लेगी. हथियार छोड़कर आते है, तो बात किया जाएगा. जवानों के जोश के सामने किसी का टिकना मुश्किल होता है. पहले पत्र में ईमेल आईडी फेसबुक आईडी नहीं होता था. अगर परिवर्तन उनके भाव में आया होगा तो अच्छी बात है.

नक्सली ने की शांति वार्ता की बात

नक्सलियों का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है.

नक्सलियों का लेटर वायरल

वायरल हो रहा पत्र नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से बताया जा रहा है. इसमें लिखा है कि 2025 मार्च आखरी सप्ताह से हमारी पार्टी सरकार के साथ ‘शांति वार्ता’ के लिए गंभीर एवं ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM साय ने शहरी आवास योजना 2.0 समेत स्वक्षता ही सेवा अभियान का किया शुभारंभ

नक्सलियों के अंत की डेडलाइन

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही देश में नक्सलियों के अंत की डेडलाइन तय कर चुके हैं.  24 अगस्त 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए बताया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें