‘कर्नाटक के आलंद में डिलीट किए गए 6018 वोट’, राहुल ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के लगाए आरोप

Rahul Gandhi Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा "कुर्सी की पेटी बांध लीजिए."
Rahul Gandhi press conference

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए.”

राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के आरोपों से की. राहुल ने कहा, “मैं पुख्ता सबूतों के आधार पर कह सकता हूं कि देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और इसक रक्षा करूंगा. कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए. यहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हम नहीं जानते कि 2023 चुनाव में कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “वहां एक बूथ-लेवल अफसर ने देखा कि उसके चाचा का वोट ही डिलीट हो गया है. उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है. जब पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया. इसका मतलब है कि जिसका वोट डिलीट हुआ और जिसे डिलीट कराने वाला बताया गया. उन दोनों को कुछ पता नहीं था. वास्तव में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए.”

6018 नाम दाखिल किए गए

राहुल गांधी ने कहा, “आलंद में मतदाताओं के नाम पर 6018 आवेदन दाखिल किए गए. जिन लोगों ने ये आवेदन दाखिल किए, उन्होंने वास्तव में इन्हें कभी दाखिल ही नहीं किया. सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ये आवेदन स्वचालित रूप से दाखिल किए गए. कर्नाटक के बाहर, विभिन्न राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में मतदाताओं को हटाने के लिए किया गया और यह कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया.”

ये हाइड्रोजन बम नहींराहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और समझाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.”

ये भी पढे़ं- EC Rules for Transparent Elections: EVM पर उम्मीदवारों के नाम के साथ होंगे कलर फोटो, बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन

CID के 18 लेटर्स का चुनाव आयोग ने नहीं दिया जवाब – राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं ज्ञानेश कुमार पर इतना सीधा आरोप क्यों लगा रहा हूं. कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है. कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं, और उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं. पहला, हमें वह डेस्टिनेशन IP बताएं जहां से ये फ़ॉर्म भरे गए थे. दूसरा, हमें वह डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट बताएं जहां से ये आवेदन दाखिल किए गए थे. और तीसरा, सबसे महत्वपूर्ण, हमें OTP ट्रेल्स बताएं क्योंकि जब आप आवेदन दाखिल करते हैं, तो आपको OTP प्राप्त करना होता है. 18 महीनों में 18 बार, कर्नाटक की CID ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, और वे इसे नहीं दे रहे हैं. वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि ऑपरेशन कहां किया जा रहा है.”

ज़रूर पढ़ें