ED Raid In Durg: नान घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग में ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर पर मारी रेड
नान घोटाला मामले में ED की रेड
ED Raid In Durg: छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में इस बार ED की टीम दुर्ग के हुडको क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर पहुंची है. ED की चार सदस्य टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है. वहीं कार्रवाई सुबह से जारी है.
ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर पर ED की रेड
जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है. इसी की जांच करने के लिए ED की चार सदस्य टीम हुडको उनके निवास पर पहुंची है और जांच कर रही है. ED की टीम घर पर ही मौजूद है और तमाम दस्तावेज खंगाल रही है. वहीं सुधाकर राव से भी पूछताछ कर रही है.
क्या है छत्तीसगढ़ नान घोटाला?
छत्तीसगढ़ में साल 2015 में नान यानी नागरिक आपूर्ति निगम में घोटाला होने की बात सामने आई. राज्य में नागरिक आपूर्ति निगम के जरिए ही सावर्जनिक वितरण प्रणाली का संचालन होता है. ACB की टीम ने 2015 में नान मुख्यालय सहित अधिकारियों-कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर रेड मारी थी.
ये भी पढ़ें – CG News: ‘कांग्रेस के पक्ष में नतीजे अच्छे नहीं आते तो सवाल खड़े करती है…’, राहुल गांधी की पीसी पर CM साय ने साधा निशाना
घटिया क्वालिटी का चावल खरीदा गया
आरोप थे कि राइस मिलों से लाखों क्विंटल घटिया क्वालिटी का चावल खरीदा गया. इसके एवज में करोड़ों की रिश्वत ली गई. साथ ही चावल स्टोरेज और परिवहन में भी घोटाले के आरोप लगे. रेड के दौरान करोड़ों रुपए कैश, कथित स्कैम से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किया गया.