Vistaar News|फोटो गैलरी|इंदौर का ये मार्केट दिल्ली के सरोजिनी बाजार को देता है टक्कर, 150 रुपये में मिलती हैं डिजाइनर कुर्तियां
इंदौर का ये मार्केट दिल्ली के सरोजिनी बाजार को देता है टक्कर, 150 रुपये में मिलती हैं डिजाइनर कुर्तियां
Indore Markets: इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ बड़ा शॉपिंग हब भी है. यहां अलग-अलग सामानों की खरीदारी के लिए मार्केट हैं. इंदौर का शीतलामाता मार्केट साड़ियों और लहंगों के लिए फेमस है. यहां डिजाइनर साड़ियां केवल 200 रुपये से मिलती हैं.
Written By विनय कुशवाहा
|
Last Updated: Sep 18, 2025 05:56 PM IST
1 / 8
इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ बड़ा शॉपिंग हब भी है.
2 / 8
2. यहां अलग-अलग सामानों की खरीदारी के लिए मार्केट हैं
3 / 8
3. इंदौर में पूजा सामग्री, भगवान की ड्रेस और दूसरे सामान के लिए मारोठिया बाजार है, जहां काफी किफायती दाम पर वस्तुएं मिलती हैं.
4 / 8
4. इंदौर में ट्रॉली बैग, बैगपैक या किसी भी तरह के बैग खरीदने के लिए बोहरा मार्केट है. जहां काफी सस्ते दाम में बैग मिलते हैं
5 / 8
इंदौर का शीतलामाता मार्केट साड़ियों और लहंगों के लिए फेमस है. यहां डिजाइनर साड़ियां केवल 200 रुपये से मिलती हैं
6 / 8
रोजमर्रा के सामान के लिए इंदौर का दिल कहे जाने वाला राजवाड़ा मार्केट प्रसिद्ध है. यहां हर वस्तु आपकी उम्मीद से भी सस्ती मिलती है
7 / 8
इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए नोवल्टी मार्केट है, जहां मोबाइल, लैपटॉप, माइक जैसा हर आइटम एक ही जगह पर मिल जाता है, वो भी सस्ते दाम पर
8 / 8
राजवाड़ा के पास स्थित गोपाल मंदिर मार्केट अपने सस्ते दाम पर मिलने वाले कुर्तियों, दुपट्टे और सलवार के लिए जाना जाता है. यहां मात्र 150 रुपये में डिजाइनर और फैशनेबल कुर्तियां मिलती हैं.