DUSU Elections Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में ABVP का दबदबा, आर्यन मान बने अध्यक्ष, एक पोस्ट जीत पाई NSUI

DU Election Result: एबीवीपी अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव समेत तीन पदों पर बढ़त बनाए हुए थे, जबकि एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद पर बढ़त हासिल थी.
ABVP DUSU President Aryan Mann

एबीवीपी डूसू अध्‍यक्ष आर्यन मान

Delhi University Student Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में 4 पदों में से तीन पर ABVP ने बाजी मार ली है. चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं वहीं उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता हासिल की है. इस‍के अलावा सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज कर ली है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में 4 पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. सुबह 8.30 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. शुरुआती रुझानों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी शुरू से ही आगे चल रही थी. जबकि एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद पर बढ़त हासिल थी.

39.45 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान

चुनाव में 52 केंद्रो पर 195 मतदान बूथ बनाए गए जहां मतदान हुआ. 36 काॅलेजों और विभागों में मतदान सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चला वहीं आठ काॅलेजों में दोपहर 3 बजे से शाम का सत्र शुरू हुआ जहां रात 7:30 बजे तक वोट डाले गए. दोपहर के बाद 43 केंद्रो से मतदान वोटिंग मशीनें ईवीएम मतगणना केंद्र तक पहुंच गई थी. इसमें कुल 1,33,412 मतों को दर्ज किया गया. मतगणना में 52, 635 मतों के आंकड़े प्राप्‍त हो चुके है. इसी आधार पर मतदान का प्रतिशत लगभग 39.45 अनुमानित है.

मतदान हुआ सुचारू रूप से सम्‍पन्न

मुख्‍य चुनाव अधिकारी DUSU प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि मतदान प्रकिया सफल रही है. उन्‍होंने कहा कि सभी मतदा केंद्रों पर लगातार सीसीटीवी और अन्‍य माध्‍यमों से नजर रखी गई थी. जिसके बाद मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मतदान के लिए पूरे दिन सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए. इनमें से कुछ ने बॉडी कैमरा पहना हुआ था. सभी परिसरों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके की गई. ईवीएम को विश्वविद्यालय खेल परिसर के सुरक्षा हॉल में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया.

ये भी पढे़ं- ‘कर्नाटक के आलंद में डिलीट किए गए 6018 वोट’, राहुल ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के लगाए आरोप

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने लगाई थी गंदगी के लिए फटकार

DUSU चुनाव से पहले दिल्‍ली हाई कोर्ट ने छात्र संगठनों को कैंपस में पोस्‍टर-बैनर और दीवारों पर पर्चे लगाने, दीवारों पर लिखने को लेकर फटकार लगाई थी. कोर्ट का कहना था कि इन प्रचारों से कैंपस की दीवारें और कैंपस परिसर में गंदगी होती है. इस साल 17 सितंबर को सुबह 8 बजे चुनाव प्रचार समाप्‍त हो गया है. वहीं कोर्ट की सख्‍त फटकार के चलते कैंपस में किसी प्रकार की गंदगी नहीं हुई, कैंपस साफ-सुथरा नजर आया है.

हाई कोर्ट ने इसके अलावा एक और अहम आदेश दिया है. दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 19 सितंबर को DUSU में चुनाव नतीजों के बाद उम्‍मीदवारों और सभी छात्र संगठनों के किसी भी प्रकार के जुलूस या चुनावी विजय जुलूस काे लेकर रोक लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि राष्‍ट्रीय राजधानी के किसी भी हिस्‍से में जुलूस नहीं निकलेंगे.

ज़रूर पढ़ें