PM Kisan Scheme: दिवाली में मिल सकती है किसानों को 21वीं किस्त, जल्द करा लें e-kyc, जानिए पूरा प्रोसेस

PM Kisan e-KYC आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा, इसके साथ ही अपने पास मौजूद दस्तावेजों जैसे पता प्रमाण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड को तैयार रखें.
- PM Kisan 21st installment date

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त दिवाली में जारी हो सकती है

PM Kisan 21st Kist Diwali: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एक सरकारी योजना है जो पूरे भारत में छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह योजना किसानों की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

दिवाली तक आ सकती है 21 वीं किस्त

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त अक्तूबर 2025 में आ सकती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह दिवाली के समय आ सकती है. हालांकि इस योजना के विषय में सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है. अगर कोई किसान इस योजना के अंतर्गत आता है और उसने e-kyc नही कराया है तो उसे इस योजना की 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. अगर योजना का लाभ लेना है तो किसानों के लिए e-KYC करना जरूरी है इसके अलावा आपको आवेदन के समय दस्तावेजों में गलती नहीं रखनी है.

ऐसे करें e-KYC

आप बिना परेशान हुए घर बैठे केवल ओटीपी के माध्यम से भी e-KYC करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2 इसके बाद e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 3 आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड डालें और सर्च करें.

स्टेप 4 आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें, और OTP दर्ज करें.

स्टेप 5 जब e-KYC का प्रोसेस सफल हो जाएगा तो इसकी जानकारी आपको SMS या ई-मेल पर मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें-ITR Filing: कल आईटीआर फाइल करने का है आखिरी दिन, तुरंत भर लें रिटर्न, नहीं तो लगेगी पेनाल्टी

अन्य दस्तावेज रखें तैयार

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा, इसके साथ ही अपने पास मौजूद दस्तावेजों जैसे पता प्रमाण, बैंक पासबुक, आधार कार्ड को तैयार रखें. जब भी आप आवेदन करें या e-KYC करें तो दस्तावेजों की सत्यता का ध्यान जरूर रखें.

ज़रूर पढ़ें