‘संविधान बचाएंगे Gen Z’, वाले बयान पर पहले ही ‘कटघरे’ में थे राहुल, अब सैम पित्रोदा ने दी कांग्रेस को एक और ‘टेंशन’
राहुल गांधी और सैम पित्रोदा
Rahul Gandhi Gen-Z Appeal: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने कर्नाटक में 6018 वोट काटे जाने का दावा किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर में सीईसी ज्ञानेश कुमार पर वोट चोरी करने वालों को बचाने का आरोप लगाया. हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया. लेकिन, इसके बाद राहुल गांधी ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. राहुल के इस पोस्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया है.
Gen -Z परिवारवाद के खिलाफ- निशिकांत दुबे
राहुल गांधी के Gen-Z से अपील वाले पोस्ट को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, “Gen Z परिवार वाद के खिलाफ है, वह नेहरु जी, इंदिरा जी,राजीव जी,सोनिया जी के बाद राहुल जी को क्यूँ बर्दाश्त करेगा?”
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है, आपको क्यूँ नहीं भगाएगा? वह बांग्लादेश में इस्लामिक राष्ट्र तथा नेपाल में हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, वह भारत को हिंदू राष्ट्र क्यूं नहीं बनाएगा? देश छोड़ने की आप करो तैयारी आ रहे हैं.”
गिरिराज ने बताया ‘अर्बन नक्सल’
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें ‘अर्बन नक्सल’ करार दिया है. गिरिराज ने कहा, “राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं. राहुल गांधी भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं. ये देश कभी राहुल गांधी जैसे अर्बन नक्सल को नहीं स्वीकार करेगा.” गिरिराज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को गृह युद्ध में फंसाना चाहते हैं. वे कभी मुसलमानों को भड़काते हैं, कभी ऊल-जुलूल बातें करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश का एलओपी आज तक ऐसा नहीं हुआ था.
पाक-बांग्लादेश घर जैसा- सैम पित्रोदा
राहुल गांधी के पोस्ट पर भाजपा हमलावर थी ही कि, अब उसे एक और मुद्दा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने दे दिया है. सैम पित्रोदा ने पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की सलाह देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में उन्हें घर जैसा लगता है.
पित्रोदा ने विदेश नीति में पड़ोसियों को प्राथमिकता देने और आतंकवाद के बावजूद बातचीत पर जोर दिया. उनके इस इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए देशहित को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
राहुल ने हमेशा देश को शर्मसार करने वाले बयान दिए हैं- कंगना
Gen-Z से अपील वाले राहुल गांधी के पोस्ट पर भाजपा के कई नेताओं के तीख बयान आ रहे हैं. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी राहुल गांधी के ‘Gen-Z’ वाले ‘X’ वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “राहुल गांधी ने हमेशा ही देश का शर्मसार कर देने वाले बयान दिए हैं. Gen-Z को इस तरह से बुलाना…उनको पता होना चाहिए कि नेपाल में Gen-Z ने एक परिवारवादी सरकार को ध्वस्त किया है. उनको पता नहीं है कि दुनिया में क्या चल रहा है.”
ये भी पढ़ें: ‘मनमोहन सिंह ने हाफिज सईद से मुलाकात के लिए कहा था थैंक्स’, यासीन मलिक का सनसनीखेज दावा
राहुल के बयान का किया समर्थन
यही नहीं, राहुल गांधी की Gen-Z से संविधान बचाने और लोकतंत्र बचाने वाली अपील पर पित्रोदा ने कहा कि वे भी देश के युवाओं से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे सब राहुल गांधी के साथ खड़े हों. उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाएं.