अजब-जगब रिश्वत: जमीन विवाद निपटारे के लिए तहसीलदार ने मांगा iPhone, गद्दा और किचन का सामान, फिर भी नहीं हुआ काम
सूरजपुर में अजब-गजब रिश्वत की मांग
Surajpur News: छ्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से रिश्वत की अजब-गजब मांग का मामला सामने आया है. जिले की भैयाथान तहसील में पदस्थ रहे तहसीलदार संजय राठौर पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद मामले का निपटारा करने के बदले में तहसीलदार संजय राठौर ने उनसे बड़ी रिश्वत की मांग की. तहसीलदार ने रिश्वत के रूप में आईफोन या फिर दो लाख रुपए कैश की मांग की. पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला सूरजपुर जिले की भैयाथान तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय राठौर से जुड़ा हुआ है. इंदरपुर गांव के रहने वाले सौरभ सिंह का आरोप है कि पीड़ित की माता का भूमि है. वह जमीन विवादित है, जिसके निराकरण के लिए तत्कालीन तहसीलदार संजय राठौर ने पीड़ित से 2 लाख रुपए या फिर आईफोन की मांग की थी. जब उसने इतना पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तब तहसीलदार ने एक लाख रुपए के बाद पक्ष में फैसला देने के बात कही. इसके बाद तहसीलदार ने 50 हजार रुपए नकद लिए. इसके साथ ही किचन की सामग्री और घर के लिए गद्दा तक रिश्वत में ले लिया.
ऑडियो वायरल
अब इस पूरे मामले में युवक ने दोनों की बातचीत का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो में कथित तौर पर तहसीलदार और युवक के बीच पैसे के लेनेदेन के बाद काम पूरा नहीं किए जाने को लेकर बात हो रही है. साथ ही तहसीलदार द्वारा अधूरा कार्य पूरा कराए जाने की बात कर रहे हैं. पीड़ित युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन सूरजपुर से की है और कार्रवाई की मांग की है.
पहले भी विवादों में रहे तहसीलदार संजय राठौर
तहसीलदार संजय राठौर पहले भी विवादों में रह चुके हैं. एक जिंदा महिला को मृत बताकर जमीन का नामांतरण दूसरे व्यक्ति के पक्ष में किए जाने को लेकर तहसीलदार राठौर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कुछ समय पहले ही हुई थी.
संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने पूरे मामले में कहा है कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है और इसकी जांच कराई जा रही है जांच के बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.