Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका DPS समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने स्कूल कराए खाली

Delhi Schools Bomb Threat: द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है. स्कूल परिसरों को तलाशी की जारी है
Several schools, including DPS Dwarka, received bomb threats; search operation underway

डीपीएस द्वारका (फाइल तस्वीर)

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को एक फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों को खाली करा लिया गया है. स्कूल परिसरों को तलाशी की जारी है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस और बम निरोधक दस्‍ता स्‍कूल पहुंच गया है और सभी बच्‍चों, कर्मचारियों और शिक्षकों को सुरक्षित स्‍कूल से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस स्‍कूल की तलाशी कर रही है.

हाईकोर्ट और पांच सितारा होटल को मिली धमकी

में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले भी ई-मेल से दिल्ली हाईकोर्ट और पांच सितारा होटल पैलेस को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इस मामले में पुलिस ने डॉग स्‍क्वाड और बम निरोधक दस्‍ते के साथ पूरे परिसर की चेकिंग की थी, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था.

100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्‍थानों को धमकी

दिल्ली में इस साल जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के लगभग 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्‍थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसमें प्रमुख संस्‍थान हैं – डीपीएस वसंत विहार, अमिटी स्‍कूल साकेत, माॅडर्न स्‍कूल, सलवान पब्लिक स्‍कूल, वसंत वैली स्‍कूल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) और सेंट स्‍टीफंस कॉलेज जैसे संस्‍थान शामिल है.

ये भी पढे़ं- फुटबॉल के मैदान से लेकर सियासत के अखाड़े तक…शराब कारोबारी के बेटे आर्यन मान कैसे बने DU के अध्यक्ष? जानिए पूरी कहानी

जुलाई में 50 से ज्यादा स्‍कूलों को धमकी

दिल्ली में जुलाई माह में 50 से ज्यादा स्‍कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं. धमकियों के इन मामलों में स्‍टीफंस कॉलेज और सेंट थाॅमस स्‍कूल को धमकी भरा झूठा ई-मेल भेजने पर 12 वर्षीय बच्‍चे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा था कि अभी तक मिली सभी धमकियां झूठी और नकली हैं, लेकिन पुलिस सभी मामलों को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें