Saanchi Ghee Price Cut 2025: 22 सितंबर से लागू होगी जीएसटी की नई दरें, सांची घी 40 और पनीर 18 रुपए होगा सस्ता
सांची पार्लर
Saanchi Paneer Discount GST: देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली है जिसके बाद दैनिक दिनचर्या की कई वस्तुओं के दाम घटते नजर आएंगे. इसी बीच सांची घी ने भी दामों को घटाने का फैसला लिया है. अब सांची घी 40 रुपए सस्ता हो जाएगा. वहीं पनीर भी 18 रुपए सस्ता हो मिलने लगेगा. जीएसटी संशोधन के कारण सांची दुग्ध संघ मर्यादित (MPCDF) ने उत्पादों के ग्राहक दरों में कमी करते हुए सोमवार, 22 सितंबर से विक्रय करने का निर्णय लिया है.
जीएसटी की नई दरों से कम होगा दाम
हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की है, जिसका असर सांची उत्पादों की कीमतों पर भी दिखेगा. इस पर एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने शुक्रवार को बताया कि सांची के विभिन्न दुग्ध उत्पादों पर प्रभावी जीएसटी में संशोधन के बाद 22 सितंबर से सांची पनीर, घी, टेबल बटर और आइसक्रीम की कीमतों में कमी कर दी गई है.
उदाहरण के तौर पर, सांची पनीर (1 किग्रा) की वर्तमान उपभोक्ता दर 380 रुपये (5% जीएसटी सहित) है, जो जीएसटी शून्य होने के बाद 362 रुपये हो जाएगी, यानी पनीर अब 18 रुपये प्रति किग्रा सस्ता मिलेगा. इसी तरह, सांची घी (1 किग्रा) की कीमत 630 रुपये (12% जीएसटी सहित) थी, जो 5% जीएसटी होने पर घटकर 590 रुपये होगी, यानी घी 40 रुपये सस्ता मिलेगा. इसके अलावा, सांची टेबल बटर पर 7% और सांची आइसक्रीम पर 13% जीएसटी कटौती का पूरा लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा.
ये भी पढे़ं- MP में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में इन्वेस्टर समिट, CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान
उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने विभिन्न उत्पादों पर प्रभावी जीएसटी में संशोधन करते हुए इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो सोमवार 22 सितंबर से लागू होगा. इसके तहत सांची पनीर, घी, टेबल बटर और आइसक्रीम पर जीएसटी में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. इस संबंध में सभी दुग्ध संघों को निर्देश दिए गए हैं कि एक समान उपभोक्ता दर लागू कर बिक्री की जाए. उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सांची दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कमी से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.