Dilip Monthly Salary: फराह खान के व्लॉग से चमके उनके कुक दिलीप, चंकी पांडे ने दिया नया ऑफर
फराह खान और दिलीप
Farah Khan Kitchen Staff Story: फिल्ममेकर फराह खान ने जैसे ही अपना व्लॉग शुरू किया, सुर्खियां उनसे ज्यादा उनके कुक दिलीप ने बटोरीं. दिलीप अब सिर्फ किचन तक सीमित नहीं रहे, बल्कि दर्शकों की दिलचस्पी का बड़ा हिस्सा बन चुके हैं. लोग उनके परिवार से लेकर उनकी तनख्वाह तक हर बात जानना चाहते हैं.
हाल ही के एक व्लॉग में फराह ने बताया कि जब उन्होंने करीब दस साल पहले दिलीप को अपने साथ काम पर रखा था, तो उनकी पहली सैलरी 20 हजार रुपये थी. अब यह रकम कई गुना बढ़ चुकी है. हालांकि, पिछले एपिसोड में उन्होंने असल सैलरी नहीं बताई थी. लेटेस्ट व्लॉग में फराह ने मस्ती-मजाक में कहा कि दिलीप की पगार अब एक लाख रुपये प्रति महीना हो गई है. यह सुनकर दिलीप खुशी से झूम उठे, लेकिन तुरंत बाद फराह ने हंसते हुए कहा “आई एम जोकिंग.”
चंकी पांडे ने की दिलीप को लुभाने की कोशिश
इस एपिसोड में फराह और दिलीप एक्टर चंकी पांडे के घर पहुंचे थे. यहां दिलीप ने हाउसफुल फिल्म के किरदार ‘अखरी पास्ता’ की तरह गेटअप किया और फराह को हंसाया. मुलाकात के दौरान चंकी पांडे ने दिलीप को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया. उन्होंने मजाक में कहा कि अगर दिलीप उनके साथ काम करेंगे तो उन्हें फराह से भी बेहतर सैलरी देंगे. इतना ही नहीं, चंकी ने वादा किया कि वह उन्हें एक घर, एक गाड़ी और अपना कुक भी देंगे. लेकिन दिलीप ने यह ऑफर ठुकरा दिया. वहीं, चंकी की कुक माला ने भी मजाक में चंकी से कहा “मुझे क्या दिया.”
ये भी पढे़ं- पवन सिंह ने बीच में ही छोड़ दिया ‘राइज एंड फॉल’ शो, रो पड़ीं धनश्री, जानिए भोजपुरी स्टार का जवाब
दिलीप का सफर और लोकप्रियता
दिलीप की शुरुआत फराह खान के साथ एक अचानक होने वाली मुलाकात के बाद हुई थी. दरअसल, वह पहले अजय देवगन और काजोल के घर जाते रहते थे क्योंकि वहां उनका भाई काम करता था. इसी दौरान फराह से उनकी मुलाकात हुई और वह उन्हें अपने साथ ले आईं. तब से दिलीप फराह के साथ जुड़े हुए हैं. पहले वह सिर्फ कुक थे, लेकिन अब फराह के व्लॉग में अहम हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और वह अब फराह की वजह से एक तरह से स्टार बन चुके हैं.