Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन ही तोड़ डाले रिकॉर्ड, की इतने करोड़ की कमाई

Jolly LLB 3 Box Office: जॉली एलएलबी 3 में एक बार फिर अरशद और अक्षय कुमार जॉली नंबर 1 और 2 का किरदार निभाते हुए नजर आए. ऐसे में कॉमेडी का स्तर और बढ़ गया.
Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3

Jolly LLB 3 Box Office: साल 2013 में आई अरसद वारसी की ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी खूब चर्चा में रही और लोगों को यह काफी पसंद आई. फिर साल 2017 में इस फिल्म का सीक्वल जॉली एलएलबी 2 आया जिसमें अरशद की जगह अक्षय कुमार किरदार निभाते हुए नजर आए. लोगों को यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म खूब पसंद आई. हाल ही में 19 सितंबर को फिल्म का एक और सीक्वल जॉली एलएल बी 3 रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज होने के बाद अब इसका ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ गया है.

अक्षय और अरशद एक साथ नजर आए

जॉली एलएलबी 3 में एक बार फिर अरशद और अक्षय कुमार जॉली नंबर 1 और 2 का किरदार निभाते हुए नजर आए. ऐसे में कॉमेडी का स्तर और बढ़ गया. वहीं जज का किरदार निभाते हुए सौरभ शुक्ला नजर आए. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2017 में आई जॉली एलएलबी-2 ने ओपनिंग डे पर 13.20 करोड़ कमाया था.

जॉली एलएलबी 3 ने 12.50 करोड़ कमाए

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो यह अपने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ऐसे में जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं. हालांकि फैंस द्वारा मिले रिव्यू के हिसाब से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वीकेंड में इसका कलेक्शन बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें-Jolly LLB 3 में नहीं चला अक्षय का जादू, एडवांस बुकिंग में अब तक बिके इतने टिकट

इन फिल्मों का तोड़ा रिकार्ड

जॉली एलएलबी 3 अपने पहले दिन की कमाई में जॉली एलएलबी 2 का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई, लेकिन कई दूसरे फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे जरूर छोड़ दिया. इसमें तन्वी द ग्रेट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, ग्राउन्ड ज़ीरो, लवयापा और वनवास जैसे फिल्में शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें