छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन का असर, देखें लिस्ट
Indian Railways: बिलासपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर और खड़कपुर रेलवे स्टेशन में आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Train(File image)
Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर मंडलों में आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आंदोलन किया जा रहा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस आंदोलन के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को प्रभावित किया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के निर्माण और दूसरे कारण से भी 5 से अधिक ट्रेनों का रास्ता बदलने वाला है और कुछ ट्रेन निरस्त भी हो रही हैं.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में शालीमार, लोकमान्य तिलक, दुर्गाराम और बिलासपुर रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं, जिन पर इस आंदोलन का असर होता दिखाई नजर आ रहा है.
इन ट्रेनों को पड़ेगा असर
- गाड़ी संख्या 22357 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया), झाराडीह आगमन 10:00 बजे एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 10:43 बजे है. इसे रायगढ़ स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 13287 (दुर्ग–आरा), बिलासपुर प्रस्थान 09:56 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 13:35 बजे है. इसे खरसिया स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 18110 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–टाटानगर), बिलासपुर आगमन 09:50 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 14:05 बजे है, जिसे सक्ती स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 07256 (चेरलापल्ली–पटना), गंगाझरी आगमन 09:43 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 18:05 बजे है. इस ट्रेन को बिलासपुर स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 17321 (वास्को-डि-गामा–जसीडीह), धनौली स्टेशन आगमन 10:08 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 18:10 बजे है. इस ट्रेन को भाटापारा स्टेशन में नियंत्रित किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 12129 (पुणे–हावड़ा), नागपुर प्रस्थान 10:02 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 19:51 बजे है. इस ट्रेन रायपुर स्टेशन में नियंत्रित किया जा रहा है.