मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, पीएम मोदी ने दी बधाई
अभिनेता मोहनलाल (फाइल तस्वीर)
Dadasaheb Phalke Award: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023’ की घोषणा कर दी गई है. ये पुरस्कार मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को दिया जाएगा. इस अवॉर्ड की घोषणा भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने की है. ये सम्मान 23 सितंबर आयोजित होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा.
‘मेरे लिए गर्व का क्षण है’
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा के बाद एक्टर मोहनलाल ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है. मैं दर्शकों, निर्देशकों और लेखकों के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि पूरी मलयालम सिनेमा जगत का है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनलाल को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मोहनलाल अभिनय के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं. दशकों लंबी अपनी अनूठी कलात्मक यात्रा के माध्यम से वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच में एक प्रमुख हस्ती के रूप में उभरे हैं और केरल की संस्कृति के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता है. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उत्कृष्ट अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें: अब पुलिस रिकॉर्ड से हटेगा जाति का नाम, इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
350 फिल्मों में काम कर चुके हैं
अभिनेता मोहनलाल ने 1980 के दशक में मलयालम फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से करियर की शुरुआत की थी. अब तक मोहनलाल 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. मलयालम के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. साल 1989, 1991, 1999 और 2016 (दो पुरस्कार) में कुल मिलाकर पांच बार मोहनलाल को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. सिनेमा जगत में अहम योगदान के लिए उन्हें ‘द कम्प्लीट एक्टर’ भी कहा जाता है.